मीटिंग हो या आउटिंग, साथ देने के लिए रेंट पर जाता है ये शख्स, काम कुछ नहीं, हर बुकिंग का चार्ज 71 डॉलर

75
मीटिंग हो या आउटिंग, साथ देने के लिए रेंट पर जाता है ये शख्स, काम कुछ नहीं, हर बुकिंग का चार्ज 71 डॉलर

मीटिंग हो या आउटिंग, साथ देने के लिए रेंट पर जाता है ये शख्स, काम कुछ नहीं, हर बुकिंग का चार्ज 71 डॉलर

नई दिल्लीः लोग पैसा कमाने के लिए नौकरी करते हैं, बिजनेस करते हैं या अपनी प्राॅपर्टी किराये पर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नौकरी के बारे में सुना है जिसमें कुछ भी करना नहीं पड़ता हो। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर बुकिंग के लिए 10 हजार जापानी येन यानी 71 डाॅलर लेता है। ये शख्स बस बुकिंग करने वाले के साथ जाता है। ये करता कुछ नहीं है बस एक साथी के रूप में बुकिंग करने वाले के साथ मौजूद रहता है।

4 सालों से इस तरह कर रहे कमाई
जापान के टोक्यो निवासी 38 वर्षीय शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) 4 साल से ये काम कर रहे हैं। राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरीमोटो ने बताया कि वह खुद को किराये पर देते हैं। उनका काम है कि जहां ग्राहक जाना चाहता है वहां वह मौजूद रहें। पिछले चार सालों से वह करीब 4 हजार बुकिंग ले चुके हैं।

Online Astrology : डॉक्टर, इंजीनियर नहीं अब पंडित बनकर युवा कर रहे मोटी कमाई, ऑनलाइन बढ़ी ज्योतिषों की डिमांड

सोशल मीडिया पर मिलियन में हैं फाॅलोअर्स
दिखने में दुबले-पतले और औसत लुक वाले मोरीमोटो (Shoji Morimoto) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फाॅलोइंग है। मोरीमोटो के ट्विटर पर फाॅलोअर्स की संख्या ढाई लाख से ज्यादा है। यहीं से उन्हें अपने ज्यादातर क्लाइंट मिलते हैं। वह बताते हैं कि उनका एक क्लांइट तो ऐसा है जिनने उन्हें 270 बार काम पर रखा है।

इन कामों को करने से किया मना
मोरीमोटो बताते हैं कि कुछ न करने का मतलब यह नहीं है कि वह कुछ भी करेंगे। एक बार उन्होंने फ्रिज को खिसकाने और कंबोडिया जाने के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरीमोटो ने बताया कि पिछले हफ्ते एक 27 वर्षीय डेटा विश्लेषक (data analyst) अरुणा चिदा (Aruna Chida) ने उन्हें हायर किया था। वह साड़ी पहने हुए थी और बहुत कम बातचीत कर रही थी। दरअसल चिदा भारतीय परिधान को सार्वजनिक रूप से पहनना चाहती थी, लेकिन उसे चिंता थी कि इससे वह उसके दोस्तों को शर्मिंदा कर सकती है। इसलिए उसने साथ देने के लिए मोरीमोटो का रुख किया था।

Fraud Alerts : जॉब के नाम पर अब इस नए तरीके से काटी जा रही लोगों की जेब, जरा सा चूके तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

यही है इनकम का मुख्य जरिया
मोरीमोटो बताते हैं कि उनकी कमाई का यही काम मुख्य जरिया है। हालांकि वह कितना कमा लेते हैं इस बारे में बताने से उन्होंने मना कर दिया। उनके मुताबिक वह एक दिन में एक या दो क्लाइंट की ही बुकिंग लेते हैं। कोरोना से पहले वो एक दिन में तीन से 4 बुकिंग भी ले लिया करते थे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News