फल, सब्जी हो या किराना सामग्री, अमानक पॉली​थिन में बिक्री | Despite the ban on non-standard polythene and single use plastic, | Patrika News

65
फल, सब्जी हो या किराना सामग्री, अमानक पॉली​थिन में बिक्री | Despite the ban on non-standard polythene and single use plastic, | Patrika News

फल, सब्जी हो या किराना सामग्री, अमानक पॉली​थिन में बिक्री | Despite the ban on non-standard polythene and single use plastic, | Patrika News

ट्रांसपोर्ट नगर चंडालभाटा में की गई संयुक्त कार्रवाई में भी बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया है। कारोबारी कहीं न कहीं इसे खपाने की फिराक में था। लेकिन क्राइम ब्रांच की सूचना पर गोदाम को सील कर दिया गया था। अब उसकी मात्रा का आकलन किया गया। कठौंदा प्लांट में किया जा रहा नष्ट इस बीच जब्त की गई पॉलीथिन को कठौंदा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में नष्ट किया जा रहा है। इस कार्रवाई में नगर निगम के अपर आयुक्त (वित्त) महेश कुमार कोरी, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन

कितने ट्रक रवाना, जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

ट्रांसपोर्ट नगर चंडालभाटा की गोदाम में भंडारित सिंगल यूज पॉलीथिन को जब्त किया जा रहा था, तो मौके पर अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने पूछा अब तक कितने ट्रक पॉलीथिन रवाना हुई है। इस पर वे अपने मातहत कर्मचारियों से जानकारी लेने लगे, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। गोदाम गेट पर एंट्री कर रहे एक कर्मचारी से पूछा तो उसने कहा मुझे बोरियां गिनने का काम मिला है, ट्रक की गिनती नहीं कर पाया। इस बीच सिंह ने सभी ट्रक, डंपरों व ट्रेक्टर चालकों की जानकारी जुटाने को कहा, साथ ही कठौंदा प्लांट में लगातार फोन करके पूछते रहे कि कितने ट्रक पहुंचे। वहां से जवाब आया कि एक भी नहीं। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह बोल उठे एक भी ट्रक या ट्रेक्टर गायब हुआ तो खैर नहीं।

IMAGE CREDIT: patrika

एक करोड़ 14 लाख की पॉलीथिन मिली

चंडालभाटा क्षेत्र में सील की गई गोदाम की जब शुक्रवार को जांच की गई तो अमानक पॉलीथिन का जखीरा मिला। उसे देखकर प्रशासनिक अधिकारियों की आंखे खुली रह गईं। यहां बोरियों में भरकर रखी गई एक करोड़ 14 लाख रुपए कीमत की 76 टन पॉलीथिन मिली। उसे जब्त कर लिया गया है। प्रशासन ने व्यापारी पर प्रकरण दर्ज कर उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने बालाजी ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेन्द्र कासवानी के विरूद्ध कार्रवाई की।

बालाजी ट्रांसपोर्ट से संचालित

प्रतिबंध के बाद भी अमानक प्रकार की पॉलीथिन संग्रह करने का कारोबार बालाजी ट्रांसपोर्ट से संचालित हो रहा था। इस गोदाम को पूर्व में सील किया गया था। अब गोदाम में रखी पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक की मात्रा की जानकारी लेने और उसके विनिष्टीकरण के लिए टीम चंडालभाटा पहुंची थी। गोदाम की सील तोड़कर उसमें पॉलीथिन को निकाला गया तो सैकड़ों की तादाद में बोरिया मिलीं। इसमें अमानक पॉलीथिन के अलावा थर्माकोल के दोने, पत्तल, कप और थैलियां मिली। कारोबारी ने इनका भंडारण कर रखा था।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News