Pooja Sihag: पति की संदिग्ध मौत के बाद पहली बार सामने आईं कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग, जांच पर उठाए कई सवाल

101
Pooja Sihag: पति की संदिग्ध मौत के बाद पहली बार सामने आईं कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग, जांच पर उठाए कई सवाल

Pooja Sihag: पति की संदिग्ध मौत के बाद पहली बार सामने आईं कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट पूजा सिहाग, जांच पर उठाए कई सवाल

चंडीगढ़: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी पूजा सिहाग नांदल अपने पति अजय नांदल की मौत के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच से वह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पति की मौत के बाद हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी 4 दिन बाद उन्हें नहीं मिल पाई है। उन्होंने पति के ड्रग्स लेने की बात से साफ तौर पर इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह अजय को पिछले 8 साल से जानती हैं। अगर अजय ड्रग्स लेता तो वह उससे शादी नहीं करती। अजय नांदल के नाम को ड्रग्स के साथ न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ी पदक लाता है तो सब उसका बहुत समर्थन करते हैं लेकिन मौत के बाद इस तरह बदनाम करना गलत है। पूजा ने कहा कि अगर दो लोग भी यह कह दें कि उनका पति ड्रग्स लेता था तो वह केस वापस ले लेंगी। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को उसके पति ने दोपहर एक वॉट्सऐप ग्रुप में यह मेसेज किया था कि शाम के समय बास्केटबाल का मैच है। इसलिए उस दिन पार्टी किए जाने की बात भी गलत है। उन्होंने अजय के साथी रवि और सोनू से सख्ती से पूछताछ किए जाने की मांग की है।

पूजा और अजय की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी, हालांकि दोनों एक दूसरे को 8 साल से जानते थे। उन्होंने कहा कि ‘पति से 3 बजे बात हुई थी, एक बजे उन्होंने ग्रुप पर ऑडियो डाला था। वह सीआईएसएफ दिल्ली से आए। वहां से सीधे अखाड़े मैच लगाने गए थे। यहां से उन्हें घर आना था लेकिन घर नहीं आए। मैं भी ट्रेनिंग पर थी। उसके बाद उनकी तबीयत खराब होने की बात आई। दिल्ली से आने के बाद उनके साथ क्या हुआ? किसी को नहीं पता। बस पति को बदनाम किया जा रहा है कि ड्रग के ओवरडोज के कारण मौत हुई है।’

‘नहीं मिल रहे सवालों के जवाब’
पूजा ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए। उनके साथ जो दो रवि और सोनू थे, दोनों सच्चाई जानते हैं। पुलिस उनसे ही सख्ती से पूछताछ करे तो सच्चाई सामने आएगी। बस मैं चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए। रवि पति का पुराना दोस्त था। वह भी अखाड़े में प्रैक्टिस करता था। वह पूरी तरह से ठीक भी है, पुलिस उससे पूछताछ करे। वह दिल्ली में डिफेंस के अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया है। पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे रहा है।’

पूजा ने सवाल उठाए की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रवि खुद गाड़ी चलाकर आया। वह देखने में एकदम सही था। उसने अजय को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर अचानक जब पुलिस पूछताछ की बात हुई तो वह जाकर अस्पताल में भर्ती हो गया।

ड्रग का ओवरडोज देने का आरोप
अजय नांदल की मां सुनीता देवी ने न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक यह नहीं पता कि बेटे की मौत कैसे हुई है। लेकिन वे चाहती हैं कि बेटे पर कोई आरोप न लगे। अजय नांदल की 27 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की वजह ड्रग्स की ओवरडोज बताया गया था। अजय के पिता बिजेंद्र नांदल ने भी पुलिस में दी गई शिकायत में कहा था कि बेटा जन्मदिन की पार्टी के नाम पर घर से गया था। उन्होंने अजय नांदल के साथी रोहतक के कारौर गांव के रवि पर ही ड्रग्स की ओवरडोज देने का आरोप लगाया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आरोपी रवि के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी में अजय को हॉस्पिटल लाते सही हालत में दिखा रवि

अजय के पिता ने भी रवि के खिलाफ ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया था। अजय नांदल की मौत के मामले में पुलिस और परिजनों के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी है। इसमें कार से रवि हॉस्पिटल के बाहर अजय को उतारता हुआ दिखाई दे रहा है। उस समय रवि सही हालत में दिखाई दे रहा है, जबकि बाद में वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हो गया। ऐसे में अजय नांदल की पत्नी पूजा ने रवि की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। पूजा ने बताया कि पति के बारे में पता चलने पर वह हॉस्पिटल गई थी। तब सोनू तो वहीं पर भर्ती था जबकि रवि अजय के हाथ पैर मसल रहा था। रवि से जब घटना के बारे में पूछा तो उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया कि वह तो वहां पर मौजूद ही नहीं था। बाद में रवि दिल्ली के एक अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया।

सोनू की बिगड़ी हालत, नहीं हो सकी पूछताछ
कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की मौत के मामले में पुलिस ने पहलवान सोनू से पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अब बाद में पूछताछ की जाएगी। जबकि आरोपी पहलवान रवि से पुलिस अभी तक पूछताछ नहीं कर पाई है। वह दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की मौत हो गई थी। उनके पिता का आरोप है कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से बेटे की मौत हो गई थी। जबकि उनके साथी कारौर निवासी रवि और हिसार के सुल्तानपुर निवासी सोनू बेसुध मिले थे। वे सभी अजय नांदल की कार में ही थे।

पार्टी में क्या हुआ?
परिजनों ने बताया था कि उस दिन अजय अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जा रहे हैं। अजय नांदल के पिता बिजेंद्र ने इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिसमें रवि पर बेटे को ड्रग्स की ओवरडोज देने का आरोप लगाया। पीजीआईएमएस रोहतक में अजय के शव का डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। लेकिन पोस्टमॉर्टम में मौत के सही कारण पता नहीं चल सके। इस वजह से विसरा रिपोर्ट जांच के लिए लैब भेज दी है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News