Indore: कराची यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री, 250-250 रुपये में मेडिकल… फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

165
Indore: कराची यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री, 250-250 रुपये में मेडिकल… फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Indore: कराची यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री, 250-250 रुपये में मेडिकल… फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

इंदौर: आरटीओ में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट (indore fake certificate racket) से ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने के मामले में एक महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है। तेजाजी नगर पुलिस ने सोमवार को महिला डॉक्टर रेखा भाटिया को एरोड्रम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसने पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह बिना नाम के सर्टिफिकेट पर 250 रुपए लेकर साइन कर देती थी। अब तक तेजाजी नगर पुलिस ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है।


एसीपी मोती उर रहमान ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि डॉक्टर रेखा भाटिया अब तक सैकड़ों फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर चुकी है। रेखा भाटिया एरोड्रम के कालानी नगर में क्लिनिक चलाती है। उसने पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली है। आरोपी डॉक्टर ने इंडियन मेडिकल काउंसिल और एमपी मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है। इसके बावजूद यहां प्रैक्टिस कर रही थी। भारत में यह डिग्री वैध नहीं है।

डिग्री वैध नहीं होने के बावजूद वह फर्जी क्लिनिक चला रही थी। एजेंटों ने जिन-जिन डॉक्टरों के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है, उन सभी का रेकॉर्ड पुलिस ने आरटीओ से मांगा है। आरटीओ से रेकॉर्ड मिलने के बाद कुछ और लोगों पर गाज गिर सकती है। वहीं, गिरफ्तार डॉक्टर से पुलिस की टीम पूछताछ भी करेंगी। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसमें किन-किन लोगों की सहभागिता है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, तेजाजी नगर पुलिस ने पिछले दिनों फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। आरोपी फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने में करते थे। पुलिस ने सात आरटीओ एजेंट को गिरफ्तार किया था । पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के नाम अनिल जगमकर,अमर सुनहरे, शरीफ एहमद नूर, राजू तोमर, राहुल प्रजापत,फिरोज और रोहित माठे है। सभी आरोपियों के पास से डॉक्टर की फर्जी सील बरामद हुई थी।

तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420 , 467 , 468 , 471 , 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया था। अब इस मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है।

इसे भी पढ़ें
Indore : फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर लाइसेंस रिन्युअल करते थे आरोपी, पुलिस ने RTO के 7 एजेंट को किया गिरफ्तारCrime News: खुद थे 10वीं और 12वीं पास, बनाते थे MBA-MCA की फर्जी डिग्रियां, जाली एजुकेशन सेंटर का पर्दाफाश

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News