बॉक्स ऑफिस: ना घर का, ना घाट का रहा ‘लाइगर’, ‘कार्तिकेय 2’ के साथ जो हुआ उसकी नहीं थी उम्मीद h3>
बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को ‘लाइगर’ और ‘कार्तिकेय 2’ दोनों ही फिल्मों की कमाई को झटका लगा है। सबसे बुरा हाल विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ‘लाइगर’ का है, जो इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। यह फिल्म अपने फर्स्ट मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। ओपनिंग डे के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई 70 परसेंट गिर गई है। जबकि इसके मुकाबले निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’ रिलीज के 17वें दिन थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं। यह दिलचस्प है कि टिकट खिड़की पर मौजूद ये दोनों ही फिल्में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से हैं। ‘लाइगर’ ने सोमवार को हिंदी वर्जन से 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि ‘कार्तिकेय 2’ ने 50 लाख रुपये कमाए हैं।
पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी Liger की कमाई लगातार गिर रही है। Box Office पर फिल्म ने चार दिनों में देशभर में सभी 5 भाषाओं में सिर्फ 36.84 करोड़ रुपये की कमाई की है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस तेलुगू सिनेमा ने विजय देवरकोंडा और पुरी जग्गनाथ ताल्लुक रखते हैं, उस भाषा में इस फिल्म की सबसे ज्यादा मिट्टी पलीत हुई है। सोमवार को तमिल वर्जन से इस फिल्म ने महज 27 लाख रुपये का कारोबार किया है। दूसरी ओर, Karthikeya 2 ने 17 दिनों में सभी 5 भाषाओं में करीब 71.58 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इसमें से मूल भाषा तेलूगु में इस फिल्म ने 47 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
बढ़ने की बजाय बुरी तरह घट रही ‘लाइगर’ की कमाई
‘लाइगर’ का हाल देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से मुश्किल से 18-19 करोड़ रुपये कमा पाएगी। स्ट्रीट फाइटर की कहानी कहती यह फिल्म गुरुवार को हिंदी के अलावा बाकी सभी भाषाओं में रिलीज हो गई थी। हालांकि, हिंदी में गुरुवार देर शाम फिल्म के कुछ पेड प्रीव्यूज शो जरूर थे, जिससे इसे 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन शुक्रवार को हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी निराश किया। इसका असर यह रहा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय गिर गई। शनिवार को ‘लाइगर’ ने हिंदी में 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि रविवार को इसकी कमाई घटकर 3.75 करोड़ रुपये हो गई।
हिंदी में ‘लाइगर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरुवार – 1.25 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यूज)
शुक्रवार – 4.50 करोड़ रुपये
शनिवार – 4.25 करोड़ रुपये
रविवार – 3.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.35 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 15.10 करोड़ रुपये
सभी 5 भाषाओं में ‘लाइगर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरुवार – 15.95 करोड़ रुपये (हिंदी पेड प्रीव्यू सहित)
शुक्रवार – 7.7 करोड़ रुपये
शनिवार – 6.55 करोड़ रुपये
रविवार – 5.24 करोड़ रुपये
सोमवार – 1.40 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 36.84 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते में 45 परसेंट गिरी ‘कार्तिकेय 2’ की कमाई
दूसरी ओर, ‘कार्तिकेय 2’ ने अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर औसतन बढ़िया पकड़ बनाई हुई है। हिंदी वर्जन में फिल्म की कुल कमाई अब 20.36 करोड़ रुपये हो गई है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में 45 परसेंट तक की कमी जरूर आई है, लेकिन जिस हिसाब से इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्में पिट रही हैं, उस लिहाज से ‘कार्तिकेय 2’ फिर भी बेहतर स्थिति में है। हालांकि, ‘कार्तिकेय 2’ को और बेहतर कमाई करनी चाहिए, क्योंकि टिकट खिड़की पर उसके सामने कोई तगड़ा कंपीटिशन नहीं है।
हिंदी में ‘कार्तिकेय 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला हफ्ता – 4.43 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 11.18 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 75 लाख रुपये
शनिवार – 1.75 करोड़ रुपये
रविवार – 1.75 करोड़ रुपये
सोमवार – 50 लाख रुपये
कुल कमाई – 20.36 करोड़ रुपये
सभी भाषाओं में ‘कार्तिकेय 2’ का कलेक्शन
पहला हफ्ता – 30.20 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 30.59 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 1.67 करोड़ रुपये
शनिवार – 3.72 करोड़ रुपये
रविवार – 4.4 करोड़ रुपये
सोमवार – 1 करोड़ रुपये (लगभग)
कुल कमाई- 71.58 करोड़ रुपये
पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी Liger की कमाई लगातार गिर रही है। Box Office पर फिल्म ने चार दिनों में देशभर में सभी 5 भाषाओं में सिर्फ 36.84 करोड़ रुपये की कमाई की है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस तेलुगू सिनेमा ने विजय देवरकोंडा और पुरी जग्गनाथ ताल्लुक रखते हैं, उस भाषा में इस फिल्म की सबसे ज्यादा मिट्टी पलीत हुई है। सोमवार को तमिल वर्जन से इस फिल्म ने महज 27 लाख रुपये का कारोबार किया है। दूसरी ओर, Karthikeya 2 ने 17 दिनों में सभी 5 भाषाओं में करीब 71.58 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इसमें से मूल भाषा तेलूगु में इस फिल्म ने 47 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
बढ़ने की बजाय बुरी तरह घट रही ‘लाइगर’ की कमाई
‘लाइगर’ का हाल देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से मुश्किल से 18-19 करोड़ रुपये कमा पाएगी। स्ट्रीट फाइटर की कहानी कहती यह फिल्म गुरुवार को हिंदी के अलावा बाकी सभी भाषाओं में रिलीज हो गई थी। हालांकि, हिंदी में गुरुवार देर शाम फिल्म के कुछ पेड प्रीव्यूज शो जरूर थे, जिससे इसे 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन शुक्रवार को हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी निराश किया। इसका असर यह रहा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय गिर गई। शनिवार को ‘लाइगर’ ने हिंदी में 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि रविवार को इसकी कमाई घटकर 3.75 करोड़ रुपये हो गई।
हिंदी में ‘लाइगर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरुवार – 1.25 करोड़ रुपये (पेड प्रीव्यूज)
शुक्रवार – 4.50 करोड़ रुपये
शनिवार – 4.25 करोड़ रुपये
रविवार – 3.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.35 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 15.10 करोड़ रुपये
सभी 5 भाषाओं में ‘लाइगर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गुरुवार – 15.95 करोड़ रुपये (हिंदी पेड प्रीव्यू सहित)
शुक्रवार – 7.7 करोड़ रुपये
शनिवार – 6.55 करोड़ रुपये
रविवार – 5.24 करोड़ रुपये
सोमवार – 1.40 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 36.84 करोड़ रुपये
तीसरे हफ्ते में 45 परसेंट गिरी ‘कार्तिकेय 2’ की कमाई
दूसरी ओर, ‘कार्तिकेय 2’ ने अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर औसतन बढ़िया पकड़ बनाई हुई है। हिंदी वर्जन में फिल्म की कुल कमाई अब 20.36 करोड़ रुपये हो गई है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में 45 परसेंट तक की कमी जरूर आई है, लेकिन जिस हिसाब से इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्में पिट रही हैं, उस लिहाज से ‘कार्तिकेय 2’ फिर भी बेहतर स्थिति में है। हालांकि, ‘कार्तिकेय 2’ को और बेहतर कमाई करनी चाहिए, क्योंकि टिकट खिड़की पर उसके सामने कोई तगड़ा कंपीटिशन नहीं है।
हिंदी में ‘कार्तिकेय 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला हफ्ता – 4.43 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 11.18 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 75 लाख रुपये
शनिवार – 1.75 करोड़ रुपये
रविवार – 1.75 करोड़ रुपये
सोमवार – 50 लाख रुपये
कुल कमाई – 20.36 करोड़ रुपये
सभी भाषाओं में ‘कार्तिकेय 2’ का कलेक्शन
पहला हफ्ता – 30.20 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 30.59 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 1.67 करोड़ रुपये
शनिवार – 3.72 करोड़ रुपये
रविवार – 4.4 करोड़ रुपये
सोमवार – 1 करोड़ रुपये (लगभग)
कुल कमाई- 71.58 करोड़ रुपये