Rasikbhai Meswani death anniversary: कौन थे रसिकभाई मेसवानी जिन्हें रोजाना रिपोर्ट करते थे मुकेश अंबानी h3>
नई दिल्ली: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आज अखबारों में एक विज्ञापन दिया है। इसमें कंपनी के फाउंडर्स में से एक रसिकभाई एल मेसवानी (Rasikbhai L Meswani) को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई है। रिलायंस को इस मुकाम तक पहुंचाने में रसिकभाई मेसवानी की भी अहम भूमिका रही है। वह रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1938 को हुआ था और उनका निधन 30 अगस्त 1985 में हुआ। वह रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पहले बॉस थे। मुकेश अंबानी शुरू में उनको ही रिपोर्ट करते थे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। मुकेश अंबानी उन्हें रोजाना रिपोर्ट करते थे।
मुकेश अंबानी ने रसिकभाई मेसवानी को अपना पहला बॉस बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह 1981 की बात है। रसिकभाई मेसवानी मेरे पहले बॉस थे। उस जमाने में मैनेजमेंट का स्टाइल काफी ओपन हुआ करता था। हम एकदूसरे के कैबिन में जा सकते थे, मीटिंग में शामिल हो सकते थे और किसी भी चर्चा में शामिल हो सकते थे। मेरे पिता ने इसे बढ़ावा दिया था। लेकिन जब मैं औपचारिक रूप से रिलायंस से जुड़ा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें एक बॉस की जरूरत है। इस तरह रसिकभाई मेरे बॉस बन गए। वह हमारा पॉलिस्टर का बिजनस देख रहे थे। यह नया बिजनस था।’
रसिकभाई के बेटे
रसिकभाई के बेटे निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी रिलायंस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इन दोनों भाइयों को मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता है। निखिल 1986 में रिलायंस से जुड़े थे और एक जुलाई 1988 से वह कंपनी में पूर्णकालिक डायरेक्टर हैं। निखिल के छोटे भाई हितल भी चार अगस्त 1995 से रिलायंस में डायरेक्टर हैं। निखिल रिलायंस के पेट्रोकेमिकल डिविजन का काम देखते हैं। दूसरी ओर हितल के जिम्मे पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनस, पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे कई काम हैं।
1985 में रसिकभाई की मृत्यु हो गई। इसका अगले साल धीरूभाई अंबानी को स्ट्रोक पड़ा था। ऐसे में छोटी उम्र में ही मुकेश अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ी। मुकेश अंबानी को 24 साल की उम्र में पातालगंगा पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। 2002 में धीरूभाई अंबानी की मौत हो गई। वह अपनी वसीयत नहीं छोड़ गए थे। इस कारण मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ गया। आखिर उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस के बिजनस को दो हिस्सों में बांट दिया गया। आज मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस ने अब कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैला लिया है।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
मुकेश अंबानी ने रसिकभाई मेसवानी को अपना पहला बॉस बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह 1981 की बात है। रसिकभाई मेसवानी मेरे पहले बॉस थे। उस जमाने में मैनेजमेंट का स्टाइल काफी ओपन हुआ करता था। हम एकदूसरे के कैबिन में जा सकते थे, मीटिंग में शामिल हो सकते थे और किसी भी चर्चा में शामिल हो सकते थे। मेरे पिता ने इसे बढ़ावा दिया था। लेकिन जब मैं औपचारिक रूप से रिलायंस से जुड़ा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें एक बॉस की जरूरत है। इस तरह रसिकभाई मेरे बॉस बन गए। वह हमारा पॉलिस्टर का बिजनस देख रहे थे। यह नया बिजनस था।’
रसिकभाई के बेटे
रसिकभाई के बेटे निखिल आर मेसवानी और हितल आर मेसवानी रिलायंस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इन दोनों भाइयों को मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता है। निखिल 1986 में रिलायंस से जुड़े थे और एक जुलाई 1988 से वह कंपनी में पूर्णकालिक डायरेक्टर हैं। निखिल के छोटे भाई हितल भी चार अगस्त 1995 से रिलायंस में डायरेक्टर हैं। निखिल रिलायंस के पेट्रोकेमिकल डिविजन का काम देखते हैं। दूसरी ओर हितल के जिम्मे पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग बिजनस, पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग और दूसरे कई काम हैं।
1985 में रसिकभाई की मृत्यु हो गई। इसका अगले साल धीरूभाई अंबानी को स्ट्रोक पड़ा था। ऐसे में छोटी उम्र में ही मुकेश अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ी। मुकेश अंबानी को 24 साल की उम्र में पातालगंगा पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। 2002 में धीरूभाई अंबानी की मौत हो गई। वह अपनी वसीयत नहीं छोड़ गए थे। इस कारण मुकेश अंबानी और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ गया। आखिर उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी के हस्तक्षेप के बाद रिलायंस के बिजनस को दो हिस्सों में बांट दिया गया। आज मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस ने अब कई क्षेत्रों में अपना कारोबार फैला लिया है।
News