राम की तपोभूमि में मानवता शर्मसार : जंगली जानवरों को खिलाने नवजात को झाड़ियों में फैंक गई मां | mother threw newborn in bushes feeding wild animals see video | Patrika News

118
राम की तपोभूमि में मानवता शर्मसार : जंगली जानवरों को खिलाने नवजात को झाड़ियों में फैंक गई मां | mother threw newborn in bushes feeding wild animals see video | Patrika News


राम की तपोभूमि में मानवता शर्मसार : जंगली जानवरों को खिलाने नवजात को झाड़ियों में फैंक गई मां | mother threw newborn in bushes feeding wild animals see video | Patrika News

ये घटना जिले के पतंगर गांव के पास लगे जंगल की है। यहां एक नवजात जंगल के बीच झाड़ियों में लावारिस हालत में पड़ा बुरी तरह से बिलख रहा था। शायद उसे दुनिया में आने के बाद भूख लगी होगी या फिर वो अपनी मां के दुलार को ढूंढ रहा होगा। नवजात को पत्थरों के बीच रखा गया था। बच्चे की रोने की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे और इतने से बच्चे को रोता देख वो दंग रह गए। नवजात बारिश में पूरी तरह से भीगा हुआ था। उसके शरीर पर कोई कपड़े तक नहीं थे।

यह भी पढ़ें- हाथ की नस काटकर टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी को मायके से लाने पर अड़ा, हरकतें देख पुलिस भी रह गई दंग

भूखा था मासूम

ग्रामीणों ने आनन फानन बच्चे को पत्थरो के बीच से निकाला और मझिगंवा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद मझिगंवा लाया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। बच्चे की जांच में जुटी डॉक्टरों की टीम का कहना है कि, जब बच्चा अस्पताल में लाया गया था, तब वो बेहद भूका था और शायद कुछ देर और भूख और ठंड से बिलखने पर उसकी मौत हो जाती, फिलहाल डॉक्टरों ने उसे अपनी कड़ी निगरानी में रखा हुआ है। वहीं, उसकी हालत में आ रहे उतार चढ़ाव को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। स्पष्ट जानकारी 48 घंटों के बाद ही दी जा सकती है। इधर, पुलिस नवजात को छोड़कर जाने वाली मां को तलाश कर रही है।





Source link