पाली में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह ने जताया दुख

85
पाली में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह ने जताया दुख

पाली में भीषण सड़क हादसा, रामदेवरा से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, वसुंधरा और गजेंद्र सिंह ने जताया दुख

Road Accident In Rajasthan: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक अन्य घायल हुए। सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रेक्टर ट्रॉली और ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। ट्रैक् टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे।

 

पाली/जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 20 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। पाली पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे का शिकार सभी लोग रामदेवरा से पाली लौट रहे थे। सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रेक्टर ट्रॉली और ट्रेलर की आपस में टक्कर के चलते यह भीषण हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हैं। घायलों को करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

वसुंधरा ने ट्वीट कर जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे के बाद ट्विटर पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने तथा हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार सुन दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।’
ramdev mela 2022: पाली में 5 जातरुओं की मौत, भीलवाड़ा में हुआ अंतिम संस्कार, CM ने पैदलयात्रियों की सुरक्षा पर बुलाई बैठक
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने भी किया ट्वीट

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि पाली जिले में रामदेवरा के दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मृत्यु का समाचार दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।

राजस्थान में हिंदू होना दलित होना भी पाप हो गया है – राज्यवर्धन सिंह राठौड़

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News