Ajmer News : बदमाशों ने शिक्षिका का लूटा पर्स, बिजली बिल जमा कराने को लेकर ठगी, अजमेर में नहीं थम रही वारदातें

58
Ajmer News : बदमाशों ने शिक्षिका का लूटा पर्स, बिजली बिल जमा कराने को लेकर ठगी, अजमेर में नहीं थम रही वारदातें

Ajmer News : बदमाशों ने शिक्षिका का लूटा पर्स, बिजली बिल जमा कराने को लेकर ठगी, अजमेर में नहीं थम रही वारदातें

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में स्नेचिंग, ऑनलाइन ठगी (Rajasthan Online Fraud) और झांसा देकर धोखाधड़ी करने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। मामला जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक शिक्षिका से पर्स छीनने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा कि बाइक पर सवार बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने रामगंज थाने में दर्ज कराई है। दूसरा मामला ऑनलाइन ठगी का है। ठगों ने बिजली का बकाया बिल जमा कराने का बोलकर ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया। उनके अकाउंट से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए। तीसरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी को झांसा देकर टैक्सी ड्राइवर उनका बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस (Ajmer Police) ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिक्षिका के साथ हुई पर्स स्नेचिंग
न्यू चंद्रवरदाई विनायक पद ब्यावर रोड निवासी गवर्नमेंट शिक्षिका मोदीता गोठवाल ने थाने में शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि अजय नगर से निकलकर वह अपने घर जा रही थी इस दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन कर फरार हो गया। महिला ने शिकायत में बताया कि बदमाशों ने पीले रंग की टीशर्ट और गले में काले रंग का स्कार्फ लगा रखा था। महिला के अनुसार, उनके पर्स में 10 हजार रुपये नकदी और एंड्रायड मोबाइल था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी।

ना OTP, ना मैसेज… किसी लिंक पर क्लिक भी नहीं किया, बिल्डर के अकाउंट से निकल गए 75 लाख रुपये
बकाया बिल जमा कराने को लेकर की ऑनलाइन ठगी
अजमेर में गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी महेंद्र सिंह परमार पुत्र मांगीलाल ने खुद के साथ फ्रॉड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास मोबाइल पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नाम से मैसेज आया। जिस पर बदमाशों ने उन्हें कहा कि वह अपना बकाया बिल जमा करवा दें, नहीं तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस पर पीड़ित कर्मचारी ने उस नंबर पर संपर्क किया तो बदमाशों ने कर्मचारी को झांसे में लेते हुए उनका फोन हैक कर लिया। फिर एटीएम सहित विभिन्न जानकारियां लेकर उनके अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 27 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Alwar News : पिस्तौल की नोक पर ₹18 लाख लूट कर भागे बदमाश, अलवर पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा
झांसा देकर टैक्सी ड्राइवर व्यापारी से बैग लेकर हुआ फरार
राजगढ़ जिला चूरू निवासी ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजेंद्र कुमार पुत्र सुल्तान सिंह ने बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को वो जयपुर से उदयपुर जाने के लिए सफेद रंग की इनोवा कार में बैठे थे। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने ब्यावर बाईपास से पहले उन्हें किसी वजह से गाड़ी से उतरने को कहा। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो टैक्सी ड्राइवर वहां से फरार था। उसका बैग भी लेकर चला गया। बैग में लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, चेक बुक और जरूरी दस्तावेज थे। रामगंज थाना पुलिस ने तीनों मामलों में शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News