Delhi Crime: करोल बाग के PG में युवती से छेड़छाड़, शिकायत करने के बावजूद पीजी मालिक ने नहीं लिया था कोई एक्शन h3>
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने करोल बाग के एक पीजी में लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में कहा कि यह परेशान करने वाली घटना है और इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
विशेष संवाददाता, करोल बागः करोल बाग इलाके में पीजी में एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। मंगलवार को विडियो और इससे जुड़ी घटना के बारे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो गया। घटना में पीजी के सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़खानी का आरोप है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना आयोग के सामने आई है। मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह करतूत परेशान करने वाली है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
आरोप है कि करोल बाग के एक पीजी के सुरक्षा गार्ड ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में विडियो भी ट्वीट किया गया है जिसमें छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। यह भी बताया गया है कि जब इसकी शिकायत पीजी के मालिक से की गई तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की। आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है। आयोग ने उस पीजी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को 18 अगस्त 4 बजे तक मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। सेंट्रल जिला पुलिस इस घटना के बाबत जानकारी देने से कतराती रही। कोई लड़की कहे… मुकेश खन्ना के बयान पर दिल्ली महिला आयोग का पुलिस को नोटिस दिल्ली महिला आयोग के नोटिस आने के बाद डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बस इतनी जानकारी साझा की गई कि 13 अगस्त को पीसीआर कॉल मिली थी। इसमें कॉलर ने कहा कि पीजी के कार्ड ने मारपीट की है। लोकल पुलिस कार्रवाई के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि कॉल करने वाली युवती ने कंप्लेंट देने से इनकार कर दिया। बाद में मालूम चला कि वह युवती अगले ही दिन पीजी को खाली करके चली गई। इस बीच, 16 अगस्त को बदसलूकी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती और उसके परिजनों से संपर्क साधा। लेकिन युवती की तरफ से फिर किसी तरह की शिकायत देने से लिखित में इनकार कर दिया।
अगला लेखपाकिस्तान में दो सड़क हादसों में 28 की मौत, 26 जख्मी
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews