दादा, चाचा, भतीजा…सब खेलेंगे इन गेम्स में! 40 करोड़ के खर्चे से किया जाएगा अनोखे ओलिंपिक का आयोजन

72
दादा, चाचा, भतीजा…सब खेलेंगे इन गेम्स में! 40 करोड़ के खर्चे से किया जाएगा अनोखे ओलिंपिक का आयोजन


दादा, चाचा, भतीजा…सब खेलेंगे इन गेम्स में! 40 करोड़ के खर्चे से किया जाएगा अनोखे ओलिंपिक का आयोजन

नई दिल्ली: हाल ही में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के एथलीटों ने धमाल मचाते हुए 61 मेडल अपने नाम किए। मल्टी स्पोर्ट्स के इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है। विश्व स्तर पर खिलाड़ियों के इस जज्बे से देश में भी अलग-अलग खेलों के प्रति लोगों में खूब रुचि बढ़ रही है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी इन खेलों को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग राजस्थान में किया जा रहा है, जिसे ग्रामीण ओलिंपिक का नाम दिया गया है। इस अनोखे इवेंट का आयोजन राजस्थान में महीने 29 अगस्त से पांच अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होने के कारण दादा से लेकर पोते और चाचा से लेकर भतीजे तक कई पीढ़ियां छह खेलों में एक साथ जोर आजमाती नजर आएंगी।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उम्‍मीद जताई है कि यह ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक’ देश के किसी भी राज्य द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा खेल आयोजन साबित होगा। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा राज्‍य सरकार की खेलों व स्वास्थ्य को प्रोत्साहित किए जाने की इस महत्वाकांक्षी पहल की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। उन्‍होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से लेकर चार दिनों तक नॉकआउट मैचों का आयोजन किया जाएगा।

Independence day and cricket: वो 3 क्रिकेटर, जो पहले हिंदुस्तान की टीम से खेलते थे, बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए
इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से चार दिन तक तथा जिला स्तर पर 22 सितंबर से तीन दिन तक मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य स्तर के मैच दो अक्टूबर से राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होंगे। इसी सप्ताहांत तक लगभग 30 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ग्रामीण ओलिंपिक्स में राज्य की 11341 ग्राम पंचायत, 352 ब्लॉक, 33 जिलों व राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी। राज्‍य सरकार इस आयोजन पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी सप्‍ताहांत ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि ग्रामीण ओलिंपिक खेल किसी भी राज्य द्वारा आयोजित सबसे बड़ा ऐतिहासिक खेल आयोजन होगा। उन्‍होंने कहा, ‘इस आयोजन में ना कोई विचारधारा होगी, ना कोई धर्म और ना ही कोई जात-पात। यह आयोजन राजस्थान में अभूतपूर्व खेल वातावरण तैयार करेगा और राज्‍य को भविष्य के लिए उभरते खिलाड़ी मिलेंगे।’

Cheteshwar Pujara: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे चेतेश्वर पुजारा, मना रहे अपने फॉर्म का अमृत महोत्सव
मित्रतापूर्ण खेलों से ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य और सद्भाव बढ़ने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैदान पर जब दादा-पोता और चाचा-भतीजा खेलने उतरेंगे तो रिश्तों में और मजबूती आएगी तथा गांवों में खेल भावना का विकास होगा।’



Source link