Aurangabad News: रफीगंज में सड़क हादसे में एक की गई जान, चाल्हो पहाड़ पर बेहोश मिला युवक h3>
Aurangabad News: बिहार के औरंगबाद में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रह है।
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज-गोह पथ के तिनेरी मोड़ के समीप अज्ञात एक चार पहिया वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। घायल की पहचान गोह थाना क्षेत्र के न्यू एरिया निवासी दूधेश्वर चौधरी के पुत्र विजय कुमार के रूप में की गई है। घायल विजय कुमार ने बताया कि गोह थाना क्षेत्र के चौढ़ीबीघा गांव निवासी चंदन कुमार के साथ रफीगंज के श्रावणी मेला पचार में सम्मिलित होकर घर लौट रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चाल्हो पहाड़ पर बेहोश मिला युवक इधर, सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ पर बुरी तरह से घायल होकर बेहोश पड़े एक युवक को उसके परिजनों ने पहाड़ से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज करवाया। युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। परिजन घायल हुए युवक को अस्पताल लाए, परंतु युवक की स्थिति बेहद गंभीर देखते हुए यहां से भी चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। घायल की पहचान सलैया के बड़हन भुइयां के पुत्र राजकुमार भुइयां के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सूचना मिली कि राजकुमार चाल्हो पहाड़ स्थित एक झाड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर जाकर उक्त स्थान पर पहुंचा गया तो देखा कि वह झाड़ियों में पड़ा हुआ है उसके शरीर के प्रत्येक हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं। परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे पहाड़ की झाड़ियों में फेंक दिया गया था। बेहोशी हालत में उसे इलाज के लिए लाया गया, मगर हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवक को किसके साथ झड़प हुई थी और इस मारपीट की घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल सलैया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि इतनी बेरहमी तरीके से पीटने वाले शख्स कौन है।
अगला लेखAurangabad News: नशेड़ी भतीजे ने मौसी की गोली मारकर की हत्या, पढ़ें औरंगाबाद की खबरें
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews