Indore : जोमैटो डिलीवरी बॉय हत्‍याकांड का पर्दाफाश, 11 दिन बाद 80 CCTV कैमरे की मदद से 6 आरोपी गिरफ्तार

67
Indore : जोमैटो डिलीवरी बॉय हत्‍याकांड का पर्दाफाश, 11 दिन बाद 80 CCTV कैमरे की मदद से 6 आरोपी गिरफ्तार

Indore : जोमैटो डिलीवरी बॉय हत्‍याकांड का पर्दाफाश, 11 दिन बाद 80 CCTV कैमरे की मदद से 6 आरोपी गिरफ्तार

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Aug 9, 2022, 11:34 PM

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले हुए जोमैटो डिलीवरी बॉय हत्‍याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। (zomato delivery boy murder case busted) बाणगंगा पुलिस ने 11 दिन बाद 80 सीसीटीवी कैमरे की मदद से 6 हत्‍यारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चाकू गोदकर जोमैटो डिलीवरी बॉय की हत्‍या कर दी थी। पूछताछ में आरोपियों ने हत्‍या की वजह बताई है।

 

Indore : जोमैटो डिलीवरी बॉय हत्‍याकांड का पर्दाफाश, 11 दिन बाद 80 CCTV कैमरे की मदद से 6 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। युवक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था। इस हत्‍याकांड में पुलिस ने 6 आरोपियों को 80 सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों राजगढ़ के भगोरा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक सुनील वर्मा जोमैटो कंपनी में डिलेवरी बॉय का काम करता था। 28 जुलाई की रात सुनील डिलेवरी देने के लिए करोलबाग जा रहा था, जहां रास्ते में 6 बदमाशों ने सुनील को रोककर पैसे और खाना मांगा जब सुनील ने बदमाशों को पैसे और खाना देने से मना किया तो बदमाशों ने सुनील पर चाकुओं से हमला कर घायल कर फरार हो गए थे।
Indore : ATM में डकैती डालने की साजिश रच रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, धारदार हथियार और मिर्च पाउडर बरामदवहीं, पुलिस ने 6 नशेड़ियों को 11 दिन कड़ी मेहनत और करीब 80 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बाणगंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में दो बालिग और चार नाबालिग हैं। हत्या के मुख्य आरोपी विशाल और अर्जुन जो कि सावन सोमवार पर निकलने वाली कावड़ यात्रा में शामिल होकर फरारी काट रहे थे और कावड़ियों के साथ ही भोजन कर रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपीयो से अन्य लूट चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News