नेफेड की बिकवाली से चने में तेजी नहीं | Nafed sell-off does not boost gram | Patrika News h3>
चने के भाव समर्थन मूल्य से 10 प्रतिशत नीचे
इंदौर
Updated: July 27, 2022 06:27:23 pm
इंदौर. सरकार को इस वर्ष किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विशाल मात्रा में चना खरीदने के लिए विवश होना पड़ा है। चने की सरकारी खरीद 25 लाक टन के आसपास पहुंच गई, लेकिन फिर भी बाजार तेज नहीं हुआ क्योंकि नेफेड अपने पिछले स्टॉक का चना भी बाजार में उतार रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि चने के इस विशाल स्टॉक का वितरण गरीब वर्ग में या तो मुफ्त या अत्यन्त रियायती मूल्य पर हो सकता है, जबकि कुछ मात्रा खुले बाजार में भी उतारी जा सकती है। इससे कीमतों पर दबाव बन सकता है। वैस भी चने के भाव समर्थन मूल्य से 10 प्रतिशत नीचे चल रहे है। केन्द्र सरकार ने इसका उत्पादन उछलकर 140 लाख टन के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। उद्योग-व्यापार समीक्षकों ने चने का वास्तविक उत्पादन 95 से 105 लाख टन के बीच आंका है।
खरीफ सीजन में 105 लाख टन दलहनों के उत्पादन
का लक्ष्य निर्धारित
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने 2022-23 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन के लिे 295 लाख टन दलहनों के उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें चालू खरीफ सीजन का 105 लाख टन तथा आगामी रबी सीजन का 190 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य शामिल है। सरकार ने दलहन उत्पादन हेतू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 6.6 प्रतिशत बढ़ाकर 77500 रुपए (लगभग 1000 डॉलर) प्रति टन तथा तुवर एवं उड़द का समर्थन मूल्य 4.8 प्रतिशत 66000 रुपए (860 डॉलर) प्रति टन निर्धारित किया है। 2022-23 के मार्केटिंग सीजन के दौरान देश से विदेशी से कम से कम 25 लाख टन दलहनों का आयात हो सकता है, जबकि ऊपर में इसकी मात्रा 30 लाख टन तक जा सकती है।
दलहन- चना 4925 से 4950, विशाल 4600 से 4875, मसूर 6850, तुवर सफेद नई 7100 से 7200, कर्नाटक 7300 से 7400, निमाड़ी 6000 से 6600, मूंग 6300 से 6500, एवरेज 5400 से 5900, उड़द 6800 से 7300, मीडियम 5500 से 6700, नया गर्मी का उड़द 6800 से 7100 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6050 से 6100, मीडियम 6250 से 6350, बोल्ड 6450 से 6550, मसूर दाल मीडियम 7950 से 8050, बोल्ड 8150 से 8250, तुवर दाल सवा नंबर 8700 से 8800, फूल 8900 से 9000, बेस्ट तुवर दाल 9100 से 9300, नई बेस्ट 9600 से 10300, मूंग दाल मीडियम 8300 से 8400, बोल्ड 8500 से 8600, मूंग मोगर 8900 से 9000, बोल्ड 9100 से 9200, उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, उड़द मोगर 9700 से 9800, बोल्ड 9900 से 10000 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11200, (42-44) 11000, (44-46) 10800, (58-60) 9300 रुपए।
इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000 से 11000, तिबार 8000 से 8500 , दुबार 7000 से 7500, मिनी दुबार 6500 से 7000, बासमती सेला 6500 से 9000, मोगरा 3500 से 6000, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2350 से 2450, पोहा 3700 से 4100 रुपए क्विंटल बिका।
नेफेड की बिकवाली से चने में तेजी नहीं
अगली खबर

चने के भाव समर्थन मूल्य से 10 प्रतिशत नीचे
इंदौर
Updated: July 27, 2022 06:27:23 pm
इंदौर. सरकार को इस वर्ष किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विशाल मात्रा में चना खरीदने के लिए विवश होना पड़ा है। चने की सरकारी खरीद 25 लाक टन के आसपास पहुंच गई, लेकिन फिर भी बाजार तेज नहीं हुआ क्योंकि नेफेड अपने पिछले स्टॉक का चना भी बाजार में उतार रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि चने के इस विशाल स्टॉक का वितरण गरीब वर्ग में या तो मुफ्त या अत्यन्त रियायती मूल्य पर हो सकता है, जबकि कुछ मात्रा खुले बाजार में भी उतारी जा सकती है। इससे कीमतों पर दबाव बन सकता है। वैस भी चने के भाव समर्थन मूल्य से 10 प्रतिशत नीचे चल रहे है। केन्द्र सरकार ने इसका उत्पादन उछलकर 140 लाख टन के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। उद्योग-व्यापार समीक्षकों ने चने का वास्तविक उत्पादन 95 से 105 लाख टन के बीच आंका है।
खरीफ सीजन में 105 लाख टन दलहनों के उत्पादन
का लक्ष्य निर्धारित
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने 2022-23 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन के लिे 295 लाख टन दलहनों के उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें चालू खरीफ सीजन का 105 लाख टन तथा आगामी रबी सीजन का 190 लाख टन का उत्पादन लक्ष्य शामिल है। सरकार ने दलहन उत्पादन हेतू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष मूंग का समर्थन मूल्य 6.6 प्रतिशत बढ़ाकर 77500 रुपए (लगभग 1000 डॉलर) प्रति टन तथा तुवर एवं उड़द का समर्थन मूल्य 4.8 प्रतिशत 66000 रुपए (860 डॉलर) प्रति टन निर्धारित किया है। 2022-23 के मार्केटिंग सीजन के दौरान देश से विदेशी से कम से कम 25 लाख टन दलहनों का आयात हो सकता है, जबकि ऊपर में इसकी मात्रा 30 लाख टन तक जा सकती है।
दलहन- चना 4925 से 4950, विशाल 4600 से 4875, मसूर 6850, तुवर सफेद नई 7100 से 7200, कर्नाटक 7300 से 7400, निमाड़ी 6000 से 6600, मूंग 6300 से 6500, एवरेज 5400 से 5900, उड़द 6800 से 7300, मीडियम 5500 से 6700, नया गर्मी का उड़द 6800 से 7100 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6050 से 6100, मीडियम 6250 से 6350, बोल्ड 6450 से 6550, मसूर दाल मीडियम 7950 से 8050, बोल्ड 8150 से 8250, तुवर दाल सवा नंबर 8700 से 8800, फूल 8900 से 9000, बेस्ट तुवर दाल 9100 से 9300, नई बेस्ट 9600 से 10300, मूंग दाल मीडियम 8300 से 8400, बोल्ड 8500 से 8600, मूंग मोगर 8900 से 9000, बोल्ड 9100 से 9200, उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, उड़द मोगर 9700 से 9800, बोल्ड 9900 से 10000 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11200, (42-44) 11000, (44-46) 10800, (58-60) 9300 रुपए।
इंदौर चावल भाव
दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000 से 11000, तिबार 8000 से 8500 , दुबार 7000 से 7500, मिनी दुबार 6500 से 7000, बासमती सेला 6500 से 9000, मोगरा 3500 से 6000, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2350 से 2450, पोहा 3700 से 4100 रुपए क्विंटल बिका।
नेफेड की बिकवाली से चने में तेजी नहीं
अगली खबर