HomeTop storiesRailway news: मनोरंजन के साथ सफर कर सकेंगे बिहार, झारखंड और पश्चिम...
Railway news: मनोरंजन के साथ सफर कर सकेंगे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रेलयात्री, लोकल ट्रेनों में लगेंगे एलईडी टीवी, इस शहर में हो चुकी है शुरुआत
Railway news: मनोरंजन के साथ सफर कर सकेंगे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रेलयात्री, लोकल ट्रेनों में लगेंगे एलईडी टीवी, इस शहर में हो चुकी है शुरुआत h3>
ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ईस्टर्न रेलवे ने लोकल ट्रेनों में एलईडी टीवी (LED TV) लगाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। ईस्टर्न रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में एलईडी टीवी लगाया गया है। ईस्टर्न रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में कुल 2400 एलसीडी लगाए जाएंगे।
हाइलाइट्स
ईस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेनों में लगेंगे एलईडी टीवी
हावड़ा में ऐसी पहली ट्रेन की हो चुकी है शुरुआत
ईस्टर्न रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में एलईडी टीवी
50 लोकल ट्रेनों में 2400 टीवी लगाने की योजना
नई दिल्ली: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब सफर के दौरान उनका टाइम आसानी से पास हो जाएगा। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने लोकल ट्रेनों में एलईडी टीवी (LED TV) लगाने का फैसला किया है। एएनआई ने ईस्टर्न रेलवे के सूत्रों के हवाले से बताया कि हावड़ा से ऐसी पहली ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। लोकल ट्रेनों में लगाए जाने वाले एलईडी टीवी में एंटरटेनमेंट प्रोग्राम्स के साथ-साथ रेलवे के बारे में जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। मुंबई और मैसूर में पहले ही लोकल ट्रेनों में एलईडी टीवी लगाए जा चुके हैं। लेकिन ईस्टर्न रेलवे में पहली बार किसी ट्रेन में एलईडी टीवी लगाया गया है। ईस्टर्न रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में कुल 2400 एलसीडी लगाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन ने हावड़ा स्टेशन के पुराने परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ऐसी पहली ट्रेन का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के लॉन्च के लिए हावड़ा स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीवी से सुसज्जित ट्रेन के उद्घाटन के बाद जैन ने कहा कि इस बारे में एक प्राइवेट कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है। यह कंपनी ट्रेनों में एलसीडी लगाएगी। इससे न केवल यात्रियों का मनोरंजन होगा बल्कि लोगों को रेलवे और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
Indian Railway news : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! फिर से मिल सकती है किराए में छूट, मंत्रालय कर रहा विचार कितनी ट्रेनों में लगेंगे टीवी जैन ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुंबई और मैसूर में शुरू हो चुका है। लेकिन पहली बार इस ईस्टर्न रेलवे में शुरू किया गया है। यह केवल मनोरंजन का माध्यम है। साथ ही इसके जरिए यात्रियों को जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। ट्रेनों पर लगी टीवी पर केवल अच्छे कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। हरेक डिब्बे के हरेक रूम में चार टीवी लगाए जाएंगे। इस तरह ईस्टर्न रेलवे की 50 लोकल ट्रेनों में कुल 2400 एलसीडी लगाए जाएंगे।
Railway Senior Citizen Quota खत्म, रेल मंत्री ने कहा- रेलवे पर काफी बोझ पड़ रहा था
अगला लेखमजबूत हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News