‘बिग बॉस 16’ की क्या होगी थीम? सलमान खान के शो के सेट से लीक हुई तस्वीरों में हुआ खुलासा

160
‘बिग बॉस 16’ की क्या होगी थीम? सलमान खान के शो के सेट से लीक हुई तस्वीरों में हुआ खुलासा


‘बिग बॉस 16’ की क्या होगी थीम? सलमान खान के शो के सेट से लीक हुई तस्वीरों में हुआ खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का मोस्ट पॉप्युलर शो ‘बिग बॉस 16’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके इस से जुड़ा तमाम अपडेट्स आ रही हैं। वैसे अभी कुछ कंफर्म नहीं हैं। सब रिपोर्ट्स के आधार पर ही बातें सामने आ रही हैं। लेकिन फैन्स इस बार के सीजन को लेकर उतने ही उत्सुक हैं, जितना पहले रहा करते थे। क्योंकि इसमें कौन आ रहा है, इसका सेट कैसा होगा, क्या थीम होगी, क्या नया देखने को मिलेगा, जैसे तमाम सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं। हालांकि सेट की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो काफी एक्साइटिंग हैं।

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर से जुड़ी खबरें आई थीं कि ये शो सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू होगा। इसका प्रोमो सलमान खान अगस्त में शूट भी करेंगे। अब इन सबके पहले घर का प्री-प्रोडक्शन का सारा काम हो गया है। सेट को डिजाइन कर दिया गया है। इसकी फोटोज भी फैनपेज ने शेयर की हैं, जो वाकई कमाल की हैं।

Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ में शामिल होकर पछता रहे ये 5 कंटेस्टेंट्स, किसी को आती है उल्टी तो कोई हो गया बेरोजगार
‘बिग बॉस 16’ के इस बार की थीम
इस बार ‘बिग बॉस 16’ (Bigg boss 16) की जो थीम है, वह पानी वाली है। मतलब सब स्काई ब्लू कलर से सजाया गया है। वॉटर थीम से इसे सजाया गया है। हर तरफ जितने भी पोस्टर्स लगे हैं, उनमें पानी वाले जानवर नजर आ रहे हैं। मतलब इस बार ‘ब्लू है पानी-पानी’ वाला ही सीन है, जो पिछले सभी सीजन्स से अलग और इंट्रस्टिंग होगा। अभी दो-तीन ही फोटोज सामने आई हैं, जिससे ये क्लियर नहीं हो रहा है कि ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स से चाहते क्या हैं।

bigg boss 16 photo

‘बिग बॉस 16’ के अंदर की तस्वीरें।

Bigg Boss 16 Contestants: बिग बॉस 16 में नजर आएंगे जन्नत और फैजू समेत ये 11 कंटेस्‍टेट? सलमान के शो का प्‍लान
‘बिग बॉस 16’ में सब होगा पानी-पानी
मतलब कि वॉटर थीम का होना किस तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि पिछले साल जंगल थीम थी, तो सेट को पूरी तरह से जंगल की तरह सजा दिया गया था। उसके पहले भी इस तरह की कई शॉकिंग थीम लाई गई थी, जो सेट को देखकर ही साफ क्लियर था। लेकिन इस बार वॉटर थीम से यही लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में जाने से पहले पानी का भयंकर सामना करना पड़ेगा।

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी बने ‘बिग बॉस 16’ के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट, सलमान खान के कड़े सवालों से होगा सामना
‘बिग बॉस 16’ में आएंगे ये एक्टर्स
बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के लिए मुनव्वर फारूकी, सनाया ईरानी, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, सृति झा, शाइनी आहूजा, दिव्यांका त्रिपाठी, बसीर अली, क्रिस्टियन, आकांक्षा जुनेजा, शिवांगी जोशी, केविन अल्मासिफर, करण पटेल को अप्रोच किया गया है। अब इसमें से कौन आएगा और कौन नहीं, जल्द पता चल जाएगा।



Source link