Bhopal Shutdown: भोपाल में साल का सबसे बड़ा शटडाउन… 100 से अधिक कॉलोनियों में पांच घंटे बत्ती रहेगी गुल h3>
भोपाल: झमाझम बारिश के बीच राजधानी भोपाल (bhopal biggest shutdown update) में मंगलवार को साल का सबसे बड़ा शटडाउन होने वाला है। बिजली विभाग की तरफ से एक दिन पहले ही इसे लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया है। भोपाल में यह साल का सबसे बड़ा शटडाउन है। 107 कॉलोनियों में पांच घंटे तक आज बत्ती गुल रहेगी। करीब पांच घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। यह शटडाउन भोपाल के ई-8 अरेरा कॉलोनी में 132 केवी क्षमता नया सब स्टेशन बना है। यहां पर सप्लाई के लिए तैयार किए गए दो टावरों पर मंगलवार को 132 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी।
बिजली कंपनी के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दिन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगों को पूर्व में सूचना इसलिए दी गई है कि लोग घरों में पानी की व्यवस्था कर लें। बिजली गुल रहने से ज्यादा परेशानी नए शहर में होगी क्योंकि शटडाउन के ज्यादातर इलाके नए शहर में ही आते हैं। ऐसे में लोगों को खुद ही परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखनी होगी।
इन इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल के बावड़ियाकलां, मिसरोद, भरत नगर, दानिशकुंज, बीमाकुंज, बीडीए कॉलोनी, बसंतकुंज, रोहितास नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद रखी जाएगी। इनमें शाहपुरा थाना, इंडस एम्पायर, शुभालय, पारस मेजेस्टिक, फॉरच्यून प्राइड, महाकाली-1, त्रिलंगा, पार्श गैलेक्सी, ईडन एंड एलाईट, साउथ इनक्लेव, शिवाय एपार्टमेंट, श्वेता कॉम्पलेक्स, आयकर कॉलोनी, भरत नगर, बसंत कुंज, डीकेगोल्ड, दाना पानी, अंशल प्रधान, आकांशा इनक्लेव, सांई आर्केड, दूरसंचार नगर, शिविका, मिनाल इनक्लेव, फॉरच्यून, आयकर, नव दूरसंचार, विनायक परिसर, शिविका, मिनाल इनक्लेव, फॉच्यून आदि इलाके शामिल हैं।
इसके साथ ही आयकर, नव दूरसंचार, विनायक परिसर, हेमू कलानी, स्काय ड्रीम, बसंत विहार, नीरज नगर, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इनक्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, श्रीराम हाईट, स्टार एवेन्यू, रूद्राक्ष पार्क, डीके देवस्थली, पल्लवी नगर, ओपल रिजेंसी, फॉरच्यून ग्लोरी, विकटोरिया पार्क सहयोग विहार, सिद्धार्थ पैलेस, वायसराय पार्क, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, खनूजा इन्क्लेव में भी बिजली नहीं रहेगी।
वहीं, प्रधान स्टेट, विष्णु हाईटेक सिटी, बावड़ियाकलां, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोटस फेस-1, रोहितास फेस-1, कम्फर्ट होम्स, स्काय ड्रीम, ज्योति नगर, जयभवानी, दानिशकुंज, कान्हा कुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, र्शिडीपुरम, अभिव्यक्ति नगर,आकृति इंन्क्लेव, इंडस गार्डन, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप सिटी, रोहितास फेस-2, शुभालय विला, वर्ल्ड वे स्कूल, महिंद्रा प्लाजा, निर्माण सुधा, महिंद्रा स्क्वायर, रोहित नगर फेस-2, सफायर, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल, आकृति इंन्क्लेव, आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल, घरोंदा, बीडीए कॉलोनी, मिसरोद फेस-1, बसंत कुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भरत नगर, लवडेल स्कूल, वाल्मी एक्सीलेंस कॉलेज, यशोदा विहार, श्री कृष्णा फ्रेंड कॉलोनी, पारिका और भोज ओपन यूनिवर्सिटी है।
इसे भी पढ़ें
MP Engineering Student: आपका बेटा बहुत बहादुर था पर… एमपी में युवक की मौत बाद आए मैसेज से हड़कंप
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
बिजली कंपनी के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दिन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगों को पूर्व में सूचना इसलिए दी गई है कि लोग घरों में पानी की व्यवस्था कर लें। बिजली गुल रहने से ज्यादा परेशानी नए शहर में होगी क्योंकि शटडाउन के ज्यादातर इलाके नए शहर में ही आते हैं। ऐसे में लोगों को खुद ही परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखनी होगी।
इन इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल के बावड़ियाकलां, मिसरोद, भरत नगर, दानिशकुंज, बीमाकुंज, बीडीए कॉलोनी, बसंतकुंज, रोहितास नगर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई बंद रखी जाएगी। इनमें शाहपुरा थाना, इंडस एम्पायर, शुभालय, पारस मेजेस्टिक, फॉरच्यून प्राइड, महाकाली-1, त्रिलंगा, पार्श गैलेक्सी, ईडन एंड एलाईट, साउथ इनक्लेव, शिवाय एपार्टमेंट, श्वेता कॉम्पलेक्स, आयकर कॉलोनी, भरत नगर, बसंत कुंज, डीकेगोल्ड, दाना पानी, अंशल प्रधान, आकांशा इनक्लेव, सांई आर्केड, दूरसंचार नगर, शिविका, मिनाल इनक्लेव, फॉरच्यून, आयकर, नव दूरसंचार, विनायक परिसर, शिविका, मिनाल इनक्लेव, फॉच्यून आदि इलाके शामिल हैं।
इसके साथ ही आयकर, नव दूरसंचार, विनायक परिसर, हेमू कलानी, स्काय ड्रीम, बसंत विहार, नीरज नगर, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इनक्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, श्रीराम हाईट, स्टार एवेन्यू, रूद्राक्ष पार्क, डीके देवस्थली, पल्लवी नगर, ओपल रिजेंसी, फॉरच्यून ग्लोरी, विकटोरिया पार्क सहयोग विहार, सिद्धार्थ पैलेस, वायसराय पार्क, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, खनूजा इन्क्लेव में भी बिजली नहीं रहेगी।
वहीं, प्रधान स्टेट, विष्णु हाईटेक सिटी, बावड़ियाकलां, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोटस फेस-1, रोहितास फेस-1, कम्फर्ट होम्स, स्काय ड्रीम, ज्योति नगर, जयभवानी, दानिशकुंज, कान्हा कुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, र्शिडीपुरम, अभिव्यक्ति नगर,आकृति इंन्क्लेव, इंडस गार्डन, रॉयल महिंद्रा टाउनशिप सिटी, रोहितास फेस-2, शुभालय विला, वर्ल्ड वे स्कूल, महिंद्रा प्लाजा, निर्माण सुधा, महिंद्रा स्क्वायर, रोहित नगर फेस-2, सफायर, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल, आकृति इंन्क्लेव, आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल, घरोंदा, बीडीए कॉलोनी, मिसरोद फेस-1, बसंत कुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भरत नगर, लवडेल स्कूल, वाल्मी एक्सीलेंस कॉलेज, यशोदा विहार, श्री कृष्णा फ्रेंड कॉलोनी, पारिका और भोज ओपन यूनिवर्सिटी है।
इसे भी पढ़ें
MP Engineering Student: आपका बेटा बहुत बहादुर था पर… एमपी में युवक की मौत बाद आए मैसेज से हड़कंप