कोतवाल और हेडकांस्टेबल सस्पेंड:50 लाख रुपए डकार आरोपियों को छोड़ा | Kotwal and head constable suspended: 50 lakh rupees dakar accused rele | Patrika News h3>
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली एसएचओ महेश शर्मा और थाने के हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने 10-11 जुलाई की रात को किसी गाड़ी को रोका था। जिसमें अपराधी सवार थे तथा उनके पास 50 लाख रुपए कैश था। एसएचओ और हेडकांस्टेबल ने गाड़ी में रखे 50 लाख रुपए ले लिए और उसकी एवज में अपराधियों को छोड़ दिया। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तथा सूचना की गोपनीय जांच कराई गई। जांच में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए और पुलिस की छवि को धूमिल करने पर एसएचओ महेश शर्मा और हेडकांस्टेबल जान मोहम्मद को निलम्बित कर दिया गया है।
थाने में चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल
शहर कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। जिसमें एसएचओ से लेकर कई पुलिसकर्मी शामिल है। कोतवाली थाना इलाके में अवैध शराब माफिया और सटोरिए काफी स₹िय हैं, जो कि थाने में मंथली देकर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। वहीं, थाने में आने वाले प्रकरणों में भी खूब मोटा खेल किया जा रहा था।
पहले भी लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
एसएचओ महेश शर्मा पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। जब वह सदर थानाधिकारी थे तो उन पर साइबर फ्रॉड के मामले में पकड़े गए मुल्जिमों से रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि अधिकारियों का हाथ होने के कारण उन्हें सदर थाने से कोतवाली थाने में पोस्टिंग दे दी गई।
हैडकांस्टेबल के पास लग्जरी गाड़ी और फ्लैट
भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलम्बित हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने हाल ही लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है। हैडकांस्टेबल का अपनाघर शालीमार सोसायटी में अच्छा फ्लैट भी है। हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद पिछले कुछ समय से गले में मोटी सोने की चेन और अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहनकर रहता है। हैडकांस्टेबल की लाइफ स्टाइल में अचानक से आए बदलाव की पूरे थाने में काफी चर्चा है।
आपराधिक प्रकरण भी हो सकता है दर्ज
इस मामले में इस्पेक्टर महेश शर्मा और हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। ऐसे ही एक मामला कुछ माह पहले जोधपुर में भी सामने आया था। जोधपुर के एक थाने में एसएचओ रहते हुए एसआई सीमा जाखड़ ने रुपए लेकर अपराधियों को छोड़ा था। जिस पर एसआई सीमा जाखड़ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था और पिछले दिनों उसकी गिरफ्तारी भी हुई।
इधर, कांस्टेबल लाइन हाजिर
अलवर. जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच गहरा गठजोड़ बना हुआ है। कई पुलिसकर्मी अपराधियों से मिले हुए हैं और पुलिस की गोपनीय सूचनाओं को लीक तक कर रहे हैं। अपराधियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने सीओ नॉर्थ के गनमैन कांस्टेबल रविंद्र जाट को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली एसएचओ महेश शर्मा और थाने के हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने 10-11 जुलाई की रात को किसी गाड़ी को रोका था। जिसमें अपराधी सवार थे तथा उनके पास 50 लाख रुपए कैश था। एसएचओ और हेडकांस्टेबल ने गाड़ी में रखे 50 लाख रुपए ले लिए और उसकी एवज में अपराधियों को छोड़ दिया। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तथा सूचना की गोपनीय जांच कराई गई। जांच में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए और पुलिस की छवि को धूमिल करने पर एसएचओ महेश शर्मा और हेडकांस्टेबल जान मोहम्मद को निलम्बित कर दिया गया है।
थाने में चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल
शहर कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। जिसमें एसएचओ से लेकर कई पुलिसकर्मी शामिल है। कोतवाली थाना इलाके में अवैध शराब माफिया और सटोरिए काफी स₹िय हैं, जो कि थाने में मंथली देकर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। वहीं, थाने में आने वाले प्रकरणों में भी खूब मोटा खेल किया जा रहा था।
पहले भी लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप
एसएचओ महेश शर्मा पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। जब वह सदर थानाधिकारी थे तो उन पर साइबर फ्रॉड के मामले में पकड़े गए मुल्जिमों से रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, लेकिन इस मामले में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि अधिकारियों का हाथ होने के कारण उन्हें सदर थाने से कोतवाली थाने में पोस्टिंग दे दी गई।
हैडकांस्टेबल के पास लग्जरी गाड़ी और फ्लैट
भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलम्बित हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने हाल ही लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है। हैडकांस्टेबल का अपनाघर शालीमार सोसायटी में अच्छा फ्लैट भी है। हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद पिछले कुछ समय से गले में मोटी सोने की चेन और अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहनकर रहता है। हैडकांस्टेबल की लाइफ स्टाइल में अचानक से आए बदलाव की पूरे थाने में काफी चर्चा है।
आपराधिक प्रकरण भी हो सकता है दर्ज
इस मामले में इस्पेक्टर महेश शर्मा और हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। ऐसे ही एक मामला कुछ माह पहले जोधपुर में भी सामने आया था। जोधपुर के एक थाने में एसएचओ रहते हुए एसआई सीमा जाखड़ ने रुपए लेकर अपराधियों को छोड़ा था। जिस पर एसआई सीमा जाखड़ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था और पिछले दिनों उसकी गिरफ्तारी भी हुई।
इधर, कांस्टेबल लाइन हाजिर
अलवर. जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच गहरा गठजोड़ बना हुआ है। कई पुलिसकर्मी अपराधियों से मिले हुए हैं और पुलिस की गोपनीय सूचनाओं को लीक तक कर रहे हैं। अपराधियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने सीओ नॉर्थ के गनमैन कांस्टेबल रविंद्र जाट को लाइन हाजिर कर दिया।