Dinesh Khatik: क्या योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? जितिन- ब्रजेश पाठक भी चल रहे नाराज!

224
Dinesh Khatik: क्या योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? जितिन- ब्रजेश पाठक भी चल रहे नाराज!

Dinesh Khatik: क्या योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा? जितिन- ब्रजेश पाठक भी चल रहे नाराज!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के बीच तीन मंत्रियों की नाराजगी की सूचना सामने आ रही है। यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) लगातार नाराज चल रहे हैं। जलशक्ति राज्य मंत्री काम आवंटित नहीं होने के कारण नाराज बताए जा रहे हैं। उनके एकाएक दिल्ली जाने की चर्चा है। मंगलवार से ही उनकी नाराजगी यूपी की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ था। मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल की बैठक में भी वे शामिल नहीं हुए थे। इस मसले को बुधवार की सुबह अफवाह उड़ी कि दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे न तो हस्तिपुर स्थित अपने घर पर पाए गए। न ही लखनऊ स्थित आवास पर ही वे मौजूद रहे। उनका मोबाइल भी बंद पाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। उनके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की नाराजगी की भी खबरें सामने आ रही हैं।

क्यों नाराज है दिनेश खटीक?
यूपी सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद भी काम के आवंटन नहीं होने से नाराज चल रहे हैं। सियासी गलियारों में मंगलवार को उनके इस्तीफे की सूचना सामने आई। हालांकि,सरकार, राजभवन और संगठन के स्तर पर कोई इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई। मंत्री और उनके करीबियों का फोन बंद आने के कारण बुधवार की सुबह इस अफवाह को बल मिला है। मंत्री की ओर से इसका कोई खंडन अब तक सामने नहीं आया है।

जितिन प्रसाद के ओएसडी पर गिरी थी गाज
योगी सरकार ने पीडब्लूडी विभाग के ओएसडी के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। 350 विभागीय कर्मियों के तबादले के मामले में ओएसडी अनिल कुमार पांडेय की सेवा केंद्र को वापस कर दी गई। ओएसडी मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। योगी सरकार की ओर से तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाई गई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई हुई। मंगलवार को ओएसडी के बाद विभागाध्यक्ष को भी हटा दिया गया। इसके बाद मंत्री नाराजगी की खबरें हैं। उन्हें पूरे मामले की जानकारी न दिए जाने संबंधी बात सामने आ रही है। वे इस मामले को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सामने उठा सकते हैं। उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने और पूरी स्थिति से अवगत कराने का मामला सामने आया है।

ब्रजेश पाठक की अपने विभाग में ही सुनवाई नहीं!
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की नाराजगी सबसे बड़ी वजह विभागीय स्तर उनका न सुना जाना है। स्वास्थ्य विभाग को कसने की कोशिश करते हुए वे लगातार अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं। इसके बाद उनके दिशा-निर्देशों पर तेजी से कार्रवाई नहीं हो पाती। हाल के दिनों में बिना मंत्री की जानकारी के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला कर लिया गया। डिप्टी सीएम ने इसके खिलाफ सीएम स्तर तक शिकायत कर दी। इसके बाद तमाम विभागों में ट्रांसफर के खेल की जांच शुरू हुई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News