‘हिट- द फर्स्ट केस’ और ‘शाबाश मिठू’ की सुस्त शुरुआत, तापसी की फिल्म पर भारी पड़े राजकुमार h3>
इस शुक्रवार थिएटर्स में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। पहली तापसी पन्नू की ‘शाबाश मिठू’ तो दूसरी है राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा की ‘हिट द फर्ट केस’। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रफ्तार से ओपनिंग की है। ‘शाबाश मिठू’ और ‘हिट’ से पहले बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का राज चल रहा है और ये दोनों ही फिल्में इनपर काबिज होने में असफल हो गई। पिछले एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म थॉर, तो तीन हफ्ते से जुग जुग जियो का भी कमाल जारी है। वहीं कुछ कुछ जगह रॉकेट्री और खुदा हाफिज 2 भी लगी हुई है। इन चारों फिल्मों के बीच ‘शाबाश मिठू’ और हिट कुछ अलग कमाल दिखाने में पहले दिन नाकामयाब रही है। जानिए ‘शाबाश मिठू’ और हिट का फर्स्ट डे कलेक्शन रिपोर्ट।
हिट का First Day Collection
पहले बात करते हैं सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव की ‘हिट- द फर्स्ट केस’ की तो ये 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे गिरीश कोहली और शैलेश ने लिखा और शैलेश ने ही इसे डायरेक्ट किया है। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला है। ये आंकड़ा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फ्लॉप रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज 2’ और ‘राष्ट्र कवच ओम’ से भी कम रहा है।
‘हिट- द फर्स्ट केस’ डे 2 प्रीडिक्शन
शुक्रवार को तो ‘हिट- द फर्स्ट केस’ (Hit – The First Case) हिट नहीं हो पाई लेकिन अपनी प्रतिद्वंदी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ से जरूर आगे रही। जी हां, ‘शाबाश मिठू’ के मुकाबले हिट ने दोगुना बिजनेस किया है। उम्मीद करते हैं कि इसका वीकेंड कलेक्शन (Hit) और बेहतर हो पाए और ये अपनी साख बचा पाए। माना जा रहा है कि शनिवार को ये कलेक्शन करीब डेढ़ करोड़ तक पहुंच सकता है।
शाबाश मिठू का ओपनिंग कलेक्शन
हिट (Hit Vs Shabaash Mithu) के साथ तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ है। ये भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी बायोपिक है। जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। अब तक क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स पर ढेरों फिल्मों बन चुकी हैं। कुछ तो सुपरहिट भी साबित हुई हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘शाबाश मिठू’ का जादू न चल सका। पहले दिन सिर्फ 40 लाख की कमाई के साथ इसने अपना खाता खोला।
83 vs शाबाश मिठू
‘शाबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) से पहले क्रिकेट पर बनी आखिरी फिल्म 83 रिलीज हुई थी। कोरोना में 83 ने इंडिया में 107 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड 193 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन 83 का बजट 250 करोड़ से भी ज्यादा था और इस बजट के मुताबिक फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस मुनाफे के मामले में फीमेल सेंट्रिक फिल्म ‘शाबाश मिठू’ काफी आगे निकल सकती है। बताया जा रहा है कि इसका बजट 18 करोड़ है और अगर ये धीमी रफ्तार से भी अगर बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना लेगी तो ये बेहतर परफॉर्म कर पाएगी।
पहले बात करते हैं सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव की ‘हिट- द फर्स्ट केस’ की तो ये 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे गिरीश कोहली और शैलेश ने लिखा और शैलेश ने ही इसे डायरेक्ट किया है। ‘हिट- द फर्स्ट केस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला है। ये आंकड़ा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फ्लॉप रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज 2’ और ‘राष्ट्र कवच ओम’ से भी कम रहा है।
‘हिट- द फर्स्ट केस’ डे 2 प्रीडिक्शन
शुक्रवार को तो ‘हिट- द फर्स्ट केस’ (Hit – The First Case) हिट नहीं हो पाई लेकिन अपनी प्रतिद्वंदी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ से जरूर आगे रही। जी हां, ‘शाबाश मिठू’ के मुकाबले हिट ने दोगुना बिजनेस किया है। उम्मीद करते हैं कि इसका वीकेंड कलेक्शन (Hit) और बेहतर हो पाए और ये अपनी साख बचा पाए। माना जा रहा है कि शनिवार को ये कलेक्शन करीब डेढ़ करोड़ तक पहुंच सकता है।
शाबाश मिठू का ओपनिंग कलेक्शन
हिट (Hit Vs Shabaash Mithu) के साथ तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ है। ये भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी बायोपिक है। जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। अब तक क्रिकेटर्स और स्पोर्ट्स पर ढेरों फिल्मों बन चुकी हैं। कुछ तो सुपरहिट भी साबित हुई हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘शाबाश मिठू’ का जादू न चल सका। पहले दिन सिर्फ 40 लाख की कमाई के साथ इसने अपना खाता खोला।
83 vs शाबाश मिठू
‘शाबाश मिठू’ (Shabaash Mithu) से पहले क्रिकेट पर बनी आखिरी फिल्म 83 रिलीज हुई थी। कोरोना में 83 ने इंडिया में 107 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड 193 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन 83 का बजट 250 करोड़ से भी ज्यादा था और इस बजट के मुताबिक फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस मुनाफे के मामले में फीमेल सेंट्रिक फिल्म ‘शाबाश मिठू’ काफी आगे निकल सकती है। बताया जा रहा है कि इसका बजट 18 करोड़ है और अगर ये धीमी रफ्तार से भी अगर बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना लेगी तो ये बेहतर परफॉर्म कर पाएगी।