शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, पहले चरण में 13 मंत्री लेंगे शपथ? 12 तारीख को कैबिनेट एक्सपेंशन की संभावना h3>
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिंदे- फडणवीस सरकार का गठन हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। सूत्रों की माने तो आगामी 12 या 13 जुलाई को पहले चरण में 13 विधायक मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। जिसमें 8 मंत्री बीजेपी और 5 मंत्री शिंदे गुट के हैं। 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के बाद यह शपथ समारोह होने की संभावना है। अमित शाह (Amit Shah) ने इस बार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही है। दरअसल कुछ विधायकों को लेकर शिंदे आग्रह कर रहे थे। शाह के घर पर बीती रात 4 घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग चली थी।
अगले सप्ताह महाराष्ट्र में होने वाले शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में मीटिंग में का दौर शुरू है। राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात को भले ही दोनों नेताओं ने एक शिष्टाचार भेंट का नाम दिया हो। लेकिन आने वाले दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा का अधिवेशन होना है और दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव का भी समय आ चुका है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
वरिष्ठों का आशीर्वाद लेने आया हूं
एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम यहां वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है। साल 2019 में शिवसेना-बीजेपी की युति के लिए हमने वोट मांग कर चुनाव जीता था। इसलिए हम बीजेपी के साथ दोबारा आए हैं।
शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार के आशीर्वाद से महाराष्ट्र आगे जाएगा। इस सरकार को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की स्थापना में देवेंद्र फडणवीस का योगदान अहम है। उन्होंने कहा कि इस महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के अधिवेशन सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
बगावत नहीं क्रांति की है
पत्रकारों के बगावत वाले सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने कोई बगावत नहीं की है बल्कि पार्टी के अंदर एक क्रांति हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी विधायक को तोड़ा या भड़काया नहीं है। जितने भी विधायक मेरे समर्थन में हैं। वह सभी लोग खुद अपने आप आए हैं। शिवसेना की सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है। लिहाजा इस विषय पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा। उन्होंने आज फिर कहा कि लोकतंत्र में आंकड़ों का सबसे ज्यादा महत्व है और फिलहाल विधायकों का समर्थन और उनकी संख्या मेरे साथ है। इतना शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
अगले सप्ताह महाराष्ट्र में होने वाले शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में मीटिंग में का दौर शुरू है। राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात को भले ही दोनों नेताओं ने एक शिष्टाचार भेंट का नाम दिया हो। लेकिन आने वाले दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा का अधिवेशन होना है और दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव का भी समय आ चुका है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
वरिष्ठों का आशीर्वाद लेने आया हूं
एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम यहां वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है। साल 2019 में शिवसेना-बीजेपी की युति के लिए हमने वोट मांग कर चुनाव जीता था। इसलिए हम बीजेपी के साथ दोबारा आए हैं।
शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार के आशीर्वाद से महाराष्ट्र आगे जाएगा। इस सरकार को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की स्थापना में देवेंद्र फडणवीस का योगदान अहम है। उन्होंने कहा कि इस महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के अधिवेशन सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
बगावत नहीं क्रांति की है
पत्रकारों के बगावत वाले सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने कोई बगावत नहीं की है बल्कि पार्टी के अंदर एक क्रांति हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी विधायक को तोड़ा या भड़काया नहीं है। जितने भी विधायक मेरे समर्थन में हैं। वह सभी लोग खुद अपने आप आए हैं। शिवसेना की सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है। लिहाजा इस विषय पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा। उन्होंने आज फिर कहा कि लोकतंत्र में आंकड़ों का सबसे ज्यादा महत्व है और फिलहाल विधायकों का समर्थन और उनकी संख्या मेरे साथ है। इतना शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी।
News