शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद राकेश बापट पर उठ रहे सवाल, एक्टर ने पोस्ट में दिया मुंहतोड़ जवाब

120
शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद राकेश बापट पर उठ रहे सवाल, एक्टर ने पोस्ट में दिया मुंहतोड़ जवाब

शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद राकेश बापट पर उठ रहे सवाल, एक्टर ने पोस्ट में दिया मुंहतोड़ जवाब

जबसे राकेश बापट और शमिता शेट्टी के ब्रेकअप की खबरें आने शुरू हुई हैं, लोगों ने उनका जीना मुहाल कर दिया है। राकेश बापट से तो यूजर्स आए दिन ब्रेकअप पर सवाल करते रहते हैं। लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है और राकेश बापट ने शमिता संग ब्रेकअप पर ऊल-जलूल कमेंट करने वालों और उन पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।

राकेश बापट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक मोनोक्रॉम फोटो शेयर की है और साथ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में राकेश बापट ने उन तमाम सवालों का भी जिक्र किया है, जो शमिता शेट्टी से ब्रेकअप के बाद उन पर उठाए जा रहे हैं। राकेश बापट ने फेक न्यूज को लेकर भी टारगेट किया।

राकेश बापट का यूजर्स को करारा जवाब
Raqesh Bapat ने लिखा, ‘कौन किसे डेट कर रहा है? कौन किसे धोखा दे रहा है? किसने क्या पहना है? किसी फैमिली अच्छी है और किसकी खराब है? कौन किसके लिए स्टैंड ले रहा है? मेरा क्या उद्देश्य है और जिस दुनिया में मैं रह रहा हूं उसमें मेरा योगदान क्या है? मेरे लॉन्ग टर्म गोल्स क्या हैं? मेरे शॉर्ट टर्म गोल्स क्या हैं? मेरी कमाई कितनी है? मैं कैसे सेविंग करता हूं और कैसे खर्च करता हूं। मैं कौन सी स्किल्स सीखता रहता हूं। मैं खुद को और बेहतर कैसे कर सकता हूं? क्या हम खुद के बारे में बातें करना बदल सकते हैं? क्या ये उतना मुश्किल है? अगर मु्झसे प्यार करते हो तो कोशिश करके देखो। तुम्हें ये पसंद आएगा।’

raqesh bapat post

पढ़ें: राकेश बापट-शमिता शेट्टी का ब्रेकअप क्यों हुआ? श‍िल्‍पा की बर्थडे पार्टी में भी अकेली पहुंची टुनकी

नेहा भसीन ने किया ये कमेंट
राकेश बापट का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनकी दोस्त और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आईं नेहा भसीन ने भी कमेंट किया। नेहा भसीन ने पंजाबी में लिखा, ‘कहंदे रहंदे ने क्यूं हर वेले केहंदे रेहंदे ने मुंह विच जो आ जांदा ए बस कहंदे रहंदे ने।’

raqesh bapat shamita

राकेश बापट शमिता, फोटो: ETimes

पढ़ें: शमिता शेट्टी संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच मुंबई शिफ्ट हुए राकेश बापट, GF को चाहिए था पर्सनल स्पेस!

‘बिग बॉस ओटीटी’ से करीब आए थे शमिता और राकेश
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हुई थी, जो 2021 में आया था। इसी शो के दौरान दोनों करीब आए और फिर शो से बाहर आने के बाद अपना रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया। राकेश बापट, शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे। यही नहीं वो शमिता शेट्टी की फैमिली के साथ वेकेशन पर भी गए थे। लेकिन कुछ वक्त बाद ही शमिता और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। इन पर अब तक न तो राकेश बापट और न ही शमिता शेट्टी ने खुलकर कुछ नहीं कहा है।

Source link