टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम कर रहे हैं टीवी पर वापसी, साढ़े तीन साल बाद शो में आएंगे नजर h3>
टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम का किरादर निभाने वाले शोएब इब्राहिम को लोगों ने काफी पसंद किया था। उनका भोलापन, बातों में ठहराव, शांत स्वभाव और पारिवार के प्रति झुकाव समेत अन्य खूबियों से भरे पड़े ‘प्रेम’ का हर कोई दीवाना था। जिसे देखो वह उनके जैसा ही बेटा और पति चाहने लगा था। हालांकि इस शो के बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी। लेकिन फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि वह जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाले हैं। अब वह किसमें आएंगे, आइए आगे बताते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब इब्राहम (Shoaib Ibrahim) टीवी पर ‘अजूनी’ से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं टीवी पर साढ़े तीन साल बाद वापसी करने पर बहुत एक्साइडेट हूं। और सबसे ज्यादा तो एक्साइटिंग मेरा अजूनी में राजीव का कैरेक्टर है। वह शोएब से बिलकुल अलग है। मैंने पहले कभी-भी ऐसा किरदार नहीं निभाया है। हां जब मुझे ये रोल ऑफर हुआ था तो मुझे पता था कि इसके लिए मुझे किसी भी हालत में खुद को तैयार करना ही है। मेरा एटीट्यूड, मेर भाषा, मतलब सब चीजों पर मुझे काम करना था। मैं दर्शकों के सामने आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। और मैं उनका रिएक्शन भी देखना चाहता हूं।’
शोएब इब्राहिम का कैरेक्टर है अलग
‘अजूनी’ (Ajooni) और राजीव की कहानी के बात करें तो वह पंजाब के होशियारपुर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ‘अजूनी’ एक लड़की का नाम है, जो बहुत साधारण है और एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। वहीं राजीव एक पंजाबी लड़के हैं। वह छोटी-छोटी खुशियों को इंजॉय करते हैं। उनके पिता काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं। और वह अपन सामने किसी की नहीं सुनते हैं।
शोएब इब्राहिम का पहला टीवी शो
बता दें कि शोएब इब्राहम अपना इन दिनों यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। इसमें वह डेली व्लॉग अपलोड करते रहते हैं और सभी के मिलियन में व्यूज आते हैं। इसके अलावा वह पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ एकाध म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से डेब्यू किया था। फिर ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम भारद्वाज का रोल निभाया था। यहीं से इन्होंने दीपिका को डेट करना भी शुरू किया और फिर ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया। बाद में इन दोनों ने शादी कर ली।
शोएब इब्राहिम का कैरेक्टर है अलग
‘अजूनी’ (Ajooni) और राजीव की कहानी के बात करें तो वह पंजाब के होशियारपुर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें ‘अजूनी’ एक लड़की का नाम है, जो बहुत साधारण है और एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। वहीं राजीव एक पंजाबी लड़के हैं। वह छोटी-छोटी खुशियों को इंजॉय करते हैं। उनके पिता काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं। और वह अपन सामने किसी की नहीं सुनते हैं।
शोएब इब्राहिम का पहला टीवी शो
बता दें कि शोएब इब्राहम अपना इन दिनों यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। इसमें वह डेली व्लॉग अपलोड करते रहते हैं और सभी के मिलियन में व्यूज आते हैं। इसके अलावा वह पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ एकाध म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से डेब्यू किया था। फिर ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम भारद्वाज का रोल निभाया था। यहीं से इन्होंने दीपिका को डेट करना भी शुरू किया और फिर ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया। बाद में इन दोनों ने शादी कर ली।