पहले सोमवार को औंधे मुंह गिरीं ‘रॉकेट्री’ और ‘राष्ट्रकवच: ओम’, ‘जुगजुग जियो’ का भी बुरा हाल h3>
आदित्य रॉय कपूर के लीड रोल वाली ऐक्शन फिल्म ‘राष्ट्रकवच: ओम’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ओंधे मुंह गिरी है। रिलीज के चौथे दिन इसकी कमाई में लगभग 55 पर्सेंट की गिरावट आई है। फिल्म ने सोमवार को केवल 60 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई केवल 4.75 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में यह फिल्म मुश्किल से 6 करोड़ की कमाई ही कर पाएगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि एक हफ्ते के बाद सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म हट जाएगी और इसकी जगह ‘खुदा हाफिज 2’ ले लेगी।
अब तक ऐसा रहा फिल्म का बिजनस
शुक्रवार- 1.35 करोड़ रुपये
शनिवार- 1.25 करोड़ रुपये
रविवार- 1.50 करोड़ रुपये
सोमवार- 60 लाख रुपये
कुल- 4.70 करोड़ रुपये
‘रॉकेट्री’ का भी बुरा है हाल
आर माधवन के मुख्य रोल और डायरेक्शन वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के हिंदी वर्जन ने भी रिलीज के चौथे दिन केवल 60 लाख रुपये का बिजनस किया है। फिल्म ने अभी तक केवल 4.50 करोड़ रुपये का मामूली बिजनस किया है। माना जा रहे है कि पहले वीक में फिल्म केवल 6.25 करोड़ रुपये के आसपास ही कमा पाएगी। सबसे बड़ी बात है कि फिल्म का प्रदर्शन तमिलनाडु में भी बेहद निराशाजनक है।
अभी तक ऐसा रहा बिजनस
शुक्रवार- 65 लाख रुपये
शनिवार- 1.30 करोड़ रुपये
रविवार- 1.90 करोड़ रुपये
सोमवार- 60 लाख रुपये
कुल- 4.45 करोड़ रुपये
जुगजुग जियो भी होने लगी है बेहाल
‘रॉकेट्री’ और ‘राष्ट्रकवच: ओम’ के मुकाबले वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ने थोड़ा बेहतर बिजनस किया। सोमवार को फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। इस तरह अभी तक फिल्म ने कुल 65 करोड़ रुपये का ठीक-ठाक बिजनस कर लिया है। माना जा रहा है कि अपने दूसरे हफ्ते में फिल्म 20 करोड़ के आसपास का बिजनस कर लेगी।
अभी तक ऐसा रहा कलेक्शन
पहले हफ्ते- 50.17 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार- 4.75 करोड़ रुपये
रविवार- 5.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.75 करोड़ रुपये
कुल- 65.17 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 1.35 करोड़ रुपये
शनिवार- 1.25 करोड़ रुपये
रविवार- 1.50 करोड़ रुपये
सोमवार- 60 लाख रुपये
कुल- 4.70 करोड़ रुपये
‘रॉकेट्री’ का भी बुरा है हाल
आर माधवन के मुख्य रोल और डायरेक्शन वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के हिंदी वर्जन ने भी रिलीज के चौथे दिन केवल 60 लाख रुपये का बिजनस किया है। फिल्म ने अभी तक केवल 4.50 करोड़ रुपये का मामूली बिजनस किया है। माना जा रहे है कि पहले वीक में फिल्म केवल 6.25 करोड़ रुपये के आसपास ही कमा पाएगी। सबसे बड़ी बात है कि फिल्म का प्रदर्शन तमिलनाडु में भी बेहद निराशाजनक है।
अभी तक ऐसा रहा बिजनस
शुक्रवार- 65 लाख रुपये
शनिवार- 1.30 करोड़ रुपये
रविवार- 1.90 करोड़ रुपये
सोमवार- 60 लाख रुपये
कुल- 4.45 करोड़ रुपये
जुगजुग जियो भी होने लगी है बेहाल
‘रॉकेट्री’ और ‘राष्ट्रकवच: ओम’ के मुकाबले वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ने थोड़ा बेहतर बिजनस किया। सोमवार को फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। इस तरह अभी तक फिल्म ने कुल 65 करोड़ रुपये का ठीक-ठाक बिजनस कर लिया है। माना जा रहा है कि अपने दूसरे हफ्ते में फिल्म 20 करोड़ के आसपास का बिजनस कर लेगी।
अभी तक ऐसा रहा कलेक्शन
पहले हफ्ते- 50.17 करोड़ रुपये
शुक्रवार- 2.75 करोड़ रुपये
शनिवार- 4.75 करोड़ रुपये
रविवार- 5.75 करोड़ रुपये
सोमवार- 1.75 करोड़ रुपये
कुल- 65.17 करोड़ रुपये