भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है

156

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों का पहला मैच आज सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ख़राब बल्लेबाजी की है। 50 औवरों तक ऑस्ट्रेलिया नें 4 विकेट पर 288 रन बना लिए है।

 

नहीं चला आस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नें आरोन फ़िंच को सिर्फ़ 6 रन पर बोल्ड कर दिया। वह एलेक्स कैरी को सिर्फ़ 24 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार हो गए। केवल पीटर हैंड्सकॉम्ब नें 73 रन बनाए । भारतीय गेंदबाजों नें ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया।

आपको बता दें की इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत नें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के ऊपर शानदार खेल दिखाने और वनडे सीरीज अपने नाम करने का दबाव है। वहीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर चुकी है, भारतीय टीम के लिए वनडे जीतने के लिए शानदार मनोबल बना हुआ है। वहीं भारत की तरफ़ से कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार नें 2-2 विकेट अपने नाम किए।