असमिया ऐक्टर किशोर दास का 30 साल की उम्र में कैंसर से निधन, कुछ दिन पहले अस्पताल से शेयर की थी फोटो

151
असमिया ऐक्टर किशोर दास का 30 साल की उम्र में कैंसर से निधन, कुछ दिन पहले अस्पताल से शेयर की थी फोटो


असमिया ऐक्टर किशोर दास का 30 साल की उम्र में कैंसर से निधन, कुछ दिन पहले अस्पताल से शेयर की थी फोटो

असमिया ऐक्टर किशोर दास ने 2 जुलाई दिन शनिवार को अंतिम सांस ली। वह पिछले एक साल से कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। इस लंबी लड़ाई को लड़ने के बावजूद वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। हालांकि उनकी उम्र कुछ ज्यादा नहीं थी। किशोर दास केवल महज 30 बरस के थे। उनके यूं चले जाने से परिवार के साथ-साथ फैन्स और दोस्तों को भी गहरा धक्का लगा है।

किशोर दास (Kishore Das) का चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहीं पर उनका निधन हो गया। वह मार्च, 2022 से यहां पर अपना ट्रीटमेंट करवा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों वह कोविड-19 से भी संक्रमित थे। इस वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किशोर दास खुशमिजाज इंसान थे। उन्होंने हाल ही में अस्पताल के बेड से अपनी मुस्कुराती हुई फोटो शेयर की थी। फैन्स को अपडेट देते हुए बताया था कि वह अपनी कीमोथेरेपी के फोर्थ स्टेज में हैं। उन्हें इससे काफी तकलीफ भी हो रही है। कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताते हुए किशोर ने लिखा था कि उनको कमजोरी, उल्टी, चक्कर जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


पाक जेल में शहीद हुए सरबजीत की बहन दलबीर के लिए Randeep Hooda ने रखी प्रेयर मीट, पूरा किया भाई होने का वादा
किशोर दास की तगड़ी फैन फॉलोइंग
वह बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दूसरी दवा तो ले नहीं सकते। उन्होंने लिखा था कि कैंसर के चौथे स्टेज का पता चलने के बाद तो जैसे उनकी पूरी लाइफ की सच्चाई ही बदल गई हो। खासकर कीमो के दौरान तो और उन्हें परेशानी हो रही है। बता दें कि किशोर असम इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज किए हैं। उनका ‘Turrut Turrut’ गाना भी जब आया था तो बहुत पॉप्युलर हुआ था। उनकी सोशल मीडिया पर भी कमाल की फैन फॉलोइंग है। लेकिन उनका इतनी जल्दी जाना हर किसी के लिए गहरे सदमे से कम नहीं है।


Arjun Kapoor Faced Rejection: जब अर्जुन कपूर की फोटो देखते ही आदित्य चोपड़ा ने कह दिया था- ये तो ऐक्टर ही नहीं बन सकता
किशोर दास को कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं
किशोर दास ने टीवी सीरियल ‘बंधुन’ और ‘बिधाता’ में अहम रोल निभाया था। लोगों ने उनको इसमें काफी पसंद किया था। इसके अलावा वह कई शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके थे। इतना ही नहीं, किशोर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘डांस इंडिया डांस’ में भी आ चुके थे। ‘मॉडल हंट’ में किशोर दास फर्स्ट रनर-अप भी रहे थे। उनको मिस्टर फोटोजेनिक टाइटल से सम्मानित भी किया गया था। साथ ही 2020-21 में किशोर दास एशियानेट आइकन अवॉर्ड फॉप मोस्ट पॉप्युलर ऐक्टर का टाइटल भी जीत चुके थे।





Source link