‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, इनपर के लिए छिड़कती हैं जान- दिलचस्प Facts h3>
छोटे पर्दे की ‘आनंदी’ का नाम लेते ही लोगों के जहन में तुरंत अविका गौर याद आती हैं। बालिका वधू सीरियल से घर घर में आनंदी नाम से अविका गौर मशहूर हुईं। उन्होंने अपनी ऐक्टिंग से लोगों का ऐसा दिल जीता कि उन्होंने एक ही पल में अपनी जगह इंडस्ट्री में बना रही। बाल विवाह पर आधारित शो में शादीशुदा बच्ची का रोल निभाने वाली अविका 30 जून को 25वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए अविका गौर के बर्थडे के मौके पर उनके बारे में ऐसी बातें आपको बताते हैं जिनसे अब तक आप अंजान हैं।
बालिका वधू से नहीं किया था डेब्यू
अविका (Avika Gor Debut)के बारे में सबसे पहले यही गलतफहमी दूर कर लीजिए कि उन्होंने बालिका वधू से डेब्यू किया था। बहुत सारे फैंस को लगता है कि उनकी चहेती अविका का पहला शो बालिका वधू था लेकिन इससे पहले वह साल 2007 में Ssshhhh…Koi Hai से डेब्यू कर चुकी थीं।
ऐसे मिला फेम
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
बालिका वधू (Balika Badhu) वो शो है जिसने आविका को फेम दिलवाया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह नजर आईं और घर-घर में उन्हें लोग आनंदी कहकर बुलाने लगे। उन्होंने भी इस किरदार को निभाने में जी जान लगा दी। यही वजह है कि आज भी लोग छोटी आनंदी को भूल नहीं पाए हैं। उनका चंचल अंदाज हो या भावुक कर देने वाले सीन्स, आज भी छोटी आनंदी का वही मासूम चेहरा याद आता है। इसी टेलेंट के बलबूते अविका ने खूब काम किया और बैक टू बैक शोज करती चली गईं।
छोटी आनंदी से रोली तक की जर्नी
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
दो साल अविका ने इस शो में काम किया। इन दो सालों में उन्होंने इंडस्ट्री (Avika Gor Career) से लेकर डायरेक्टर्स को ये बात अच्छे से समझा दी थी कि वह कितनी टेलेंटिड हैं। यही वजह है कि साल 2010 में जब बालिका वधू से वह गायब हुईं तो अगले ही साल ससुराल सिमर का शो में अहम किरदार रोली से वह वापस छोटे पर्दे पर नजर आईं।
अफेयर की चर्चा भी तेज हो गई थी
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
अविका गौर ससुराल सिमर का में मनीष रायसिंघन (Avika Gor Affair) के अपोसिट नजर आईं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई और इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई। हालांकि दोनों कई बार इन खबरों को महज अफवाहें बता चुके हैं।
अविका गौर की पर्सनल लाइफ
30 जून 1997 में मुंबई में अविका का जन्म हुआ। प्राइवेट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की और फिर 10 साल की उम्र में ही उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। वह बचपन से ही ऐक्टिंग करना चाहती थीं और उन्होंने ये सपना बचपन में ही पूरा कर लिया। टीवी डेब्यू के बााद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अविका ने फिल्मों में भी काम किया। बतौर लीड ऐक्ट्रेस साल 2013 में उन्होंने टॉलिवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा।
पसंद नापसंद भी जान लीजिए
अविका गौर को फोटोग्राफी, डांसिंग और गाने का बहुत शौक है। वह खाने पीने में बटर चिली गार्लिक नूडल्स और पाव भाजी खाना पसंद करती हैं। रितिक रोशन, शाहिद कपूर और शाहरुख खान उनके फेवरेट ऐक्टर्स हैं तो उन्हें माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल भी बहुत पसंद हैं। इश्क विश्क उनकी पसंदीदा फिल्म है।
अविका की लवलाइफ ऐसी है
अविका गौर मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। अक्सर वह बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं। मिलिंद रोडीज जैसे रियालिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं और इसके अलावा वह कैंप डायरीज एनजीओ के सीईओ और फाउंडर हैं।
अविका (Avika Gor Debut)के बारे में सबसे पहले यही गलतफहमी दूर कर लीजिए कि उन्होंने बालिका वधू से डेब्यू किया था। बहुत सारे फैंस को लगता है कि उनकी चहेती अविका का पहला शो बालिका वधू था लेकिन इससे पहले वह साल 2007 में Ssshhhh…Koi Hai से डेब्यू कर चुकी थीं।
ऐसे मिला फेम
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
बालिका वधू (Balika Badhu) वो शो है जिसने आविका को फेम दिलवाया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह नजर आईं और घर-घर में उन्हें लोग आनंदी कहकर बुलाने लगे। उन्होंने भी इस किरदार को निभाने में जी जान लगा दी। यही वजह है कि आज भी लोग छोटी आनंदी को भूल नहीं पाए हैं। उनका चंचल अंदाज हो या भावुक कर देने वाले सीन्स, आज भी छोटी आनंदी का वही मासूम चेहरा याद आता है। इसी टेलेंट के बलबूते अविका ने खूब काम किया और बैक टू बैक शोज करती चली गईं।
छोटी आनंदी से रोली तक की जर्नी
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
दो साल अविका ने इस शो में काम किया। इन दो सालों में उन्होंने इंडस्ट्री (Avika Gor Career) से लेकर डायरेक्टर्स को ये बात अच्छे से समझा दी थी कि वह कितनी टेलेंटिड हैं। यही वजह है कि साल 2010 में जब बालिका वधू से वह गायब हुईं तो अगले ही साल ससुराल सिमर का शो में अहम किरदार रोली से वह वापस छोटे पर्दे पर नजर आईं।
अफेयर की चर्चा भी तेज हो गई थी
‘बालिका वधू’ से नहीं किया था अविका गौर ने डेब्यू, पसंद नापसंद से लेकर बॉयफ्रेंड तक- सबकुछ जानिए
अविका गौर ससुराल सिमर का में मनीष रायसिंघन (Avika Gor Affair) के अपोसिट नजर आईं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई और इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की चर्चा तेज हो गई। हालांकि दोनों कई बार इन खबरों को महज अफवाहें बता चुके हैं।
अविका गौर की पर्सनल लाइफ
30 जून 1997 में मुंबई में अविका का जन्म हुआ। प्राइवेट स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की और फिर 10 साल की उम्र में ही उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। वह बचपन से ही ऐक्टिंग करना चाहती थीं और उन्होंने ये सपना बचपन में ही पूरा कर लिया। टीवी डेब्यू के बााद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अविका ने फिल्मों में भी काम किया। बतौर लीड ऐक्ट्रेस साल 2013 में उन्होंने टॉलिवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा।
पसंद नापसंद भी जान लीजिए
अविका गौर को फोटोग्राफी, डांसिंग और गाने का बहुत शौक है। वह खाने पीने में बटर चिली गार्लिक नूडल्स और पाव भाजी खाना पसंद करती हैं। रितिक रोशन, शाहिद कपूर और शाहरुख खान उनके फेवरेट ऐक्टर्स हैं तो उन्हें माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल भी बहुत पसंद हैं। इश्क विश्क उनकी पसंदीदा फिल्म है।
अविका की लवलाइफ ऐसी है
अविका गौर मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। अक्सर वह बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं। मिलिंद रोडीज जैसे रियालिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं और इसके अलावा वह कैंप डायरीज एनजीओ के सीईओ और फाउंडर हैं।