गया के इमामगंज में एके-56 और एके 47 समेत नामी नक्‍सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अजांम देने की कोशिश में थे

142
गया के इमामगंज में एके-56 और एके 47 समेत नामी नक्‍सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अजांम देने की कोशिश में थे

गया के इमामगंज में एके-56 और एके 47 समेत नामी नक्‍सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अजांम देने की कोशिश में थे

गुप्‍त सूचना पर एक्‍शन लेते हुए सुरक्षा बलों ने नामी नक्‍सली अशोक कुमार भोक्‍ता को गिरफ्तार किया। इस क्रम में उसे पास से बड़े और अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस की ओर मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार भोक्‍ता के पास से कारतूस सहित अन्य असलहा बरामद किया गया है।

 

गया में नक्‍सलियों पर बड़ी कार्रवाई
गया : इमामगंज इलाके से सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों की ओर से नक्‍सलियों पर चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्‍सलियों के बड़े ह‍थियार हाथ लगे हैं। सुरक्षा बलों ने एके-47 हथियार बरामद किए गए हैं। इमामगंज थाना अध्यक्ष नैयर एजाज अहमद ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्‍त सचना के आधार पर की है। हालांकि इमामगंज इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन काफी दिनों से चलाए जा रहे थे। इस दौरान उन्‍हें इमामगंज थाना के दुखदपुर गांव में गुप्त सूचना के मिली कि नक्सली अशोक कुमार भोक्ता इलाके में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है। उसके पास भारी मात्रा में हथियार है।

Aurangabad News : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

भारी मात्रा में हथियार बरामद, नामी नक्‍सली गिरफ्तार
गुप्‍त सूचना पर एक्‍शन लेते हुए सुरक्षा बलों ने नामी नक्‍सली अशोक कुमार भोक्‍ता को गिरफ्तार किया। इस क्रम में उसे पास से बड़े और अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस की ओर मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार भोक्‍ता के पास से कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार भोक्‍ता के पास से बोरे में दो एके-56, एक एके 47 और एक इंसान राइफल बरामद की गई है। साथ में मैगजीन बरामद किया गया है।

Aurangabad : नक्सलियों की जान पर आफत, बंकर में घुसे जवान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बालों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि नक्‍सलियों के इलाके में होने सूचना काफी समय से पुलिस बलों को मिल रही थी। माना जा रहा है नक्‍सली कुछ बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। दरअसल, ये इलाका बिहार और झारखंड का सीमावर्ती है। इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है। लिहाजा नक्‍सलियों के लिए बड़ा पनाहगार है। इसके अलावा इस इलाके को नक्‍सली एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में मूव करने के लिए भी प्रयोग करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्‍सली से पूछताछ जारी है। इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस के जवानों और अधिकारी ने अंजाम दिया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : famous naxalites including ak-56 and ak 47 arrested in imamganj of gaya, were trying to execute a big incident
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News