टीकमगढ़ में राम राजा का मंदिर और दरगाह आमने-सामने, रामनवमी पर हिंदू समाज के लोगों ने चढ़ाया चादर

77
टीकमगढ़ में राम राजा का मंदिर और दरगाह आमने-सामने, रामनवमी पर हिंदू समाज के लोगों ने चढ़ाया चादर


टीकमगढ़ में राम राजा का मंदिर और दरगाह आमने-सामने, रामनवमी पर हिंदू समाज के लोगों ने चढ़ाया चादर

टीकमगढ़ : रामनवमी के अवसर पर राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया है। नजरबाग मंदिर (nazarbag mandir parishar in tikamgarh) में बनी दरगाह पर चादर चढ़ाकर (Hindu society laid sheet on tomb) मुस्लिम समाज के लोगों को राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी राम जन्मोत्सव परिवार के लोगों को रामनवमी की बधाई दी। दोनों ने समाज के लोगों ने जिले में सौहार्द की मिसाल पेश की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।


दरअसल, नजरबाग परिसर में राम राजा का मंदिर और दरगाह आमने-सामने हैं। यहां सालों से परंपरा है कि अगर हिंदू समाज का कोई त्योहार हो तो दरगाह पर पूजा अर्चना की जाती है। अगर मुस्लिम समाज का कोई त्योहार हो तो लोग मंदिर में रोशनी कराकर पूजा अर्चना करते हैं। इसी परंपरा का पालन करते हुए राम जन्मोत्सव परिवार के सदस्य भी पिछले 16 सालों से रामनवमी के दिन दरगाह पर चादर चढ़ाकर इबादत करते हैं। साथ ही शहर के लोगों को हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हैं।

Ram Navmi 2022 : मध्य प्रदेश की ‘अयोध्या’ में रामनवमी पर दीपोत्सव, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल
नजरबाग मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई सालों से नजरबाग परिसर में यही परंपरा चली आ रही है। यहां हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के त्योहार पर मंदिर और दरगाह में पूजा अर्चना कर आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाते हैं। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग राम नवमी की प्रभात फेरी के दौरान राम भक्तों का जगह-जगह स्वागत कर श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हैं। हिंदू और मुस्लिम समाज के आपसी सौहार्द के चलते शहर का माहौल तनाव मुफ्त रहता है।



Source link