प्रियंका चोपड़ा ने बताया क्‍या है USA में प्रवासी होने का मतलब, देश छोड़ विदेश में बसना चैलेंजिंग

230
प्रियंका चोपड़ा ने बताया क्‍या है USA में प्रवासी होने का मतलब, देश छोड़ विदेश में बसना चैलेंजिंग

प्रियंका चोपड़ा ने बताया क्‍या है USA में प्रवासी होने का मतलब, देश छोड़ विदेश में बसना चैलेंजिंग

बॉलिवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा अब अमेरिका में रहती हैं। वह अब हॉलिवुड के प्रोजेक्‍ट्स में ही काम करती हैं। पति निक जोनस के साथ बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की परवरिश कर रही हैं। एक रेस्‍त्रां ‘सोना’ चलाती हैं और अब एक होमवेयर यानी घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी ‘सोना होम’ की भी शुरुआत की है। इंस्‍टाग्राम पर प्रियंका की तस्‍वीरें किसी सपनों जैसी जिंदगी का हिस्‍सा लगती हैं। लेकिन देश छोड़कर विदेश में जाकर बस जाना, क्‍या प्रियंका चोपड़ा के लिए यह सब इतना आसान था? ऐक्‍ट्रेस ने अपने नए पोस्‍ट में अमेरिका में प्रवासी होने के मतलब और अपने अनुभव को शेयर किया है। इस पोस्‍ट में प्रियंका ने विरासत और संस्‍कृति को लेकर भी बात की है।

बॉलिवुड से दूर हॉलिवुड की ओर अपने कदम बढ़ाने को लेकर प्रियंका कहती हैं, ‘हिंदुस्‍तान से आकर अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चैलेंजिंग रहा। लेकिन मेरी ये यात्रा मुझे ऐसी जगह लेकर आई, जहां मुझे अपना दूसरा परिवार और दोस्‍त मिले। मैं यहां हर चीज में भारत का एक अंश लेकर आई। मैं जो भी करती हूं, उसमें एक भारतीय की झलक है।’

भारतीय संस्‍कृति को लेकर प्रियंका ने कही ये बात
अमेरिका में भारतीय होने का क्‍या मतलब है, इस पर बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘भारतीय संस्‍कृति अपने सत्‍कार के लिए जानी जाती है। यह लोगों को साथ जोड़ने और अपने समुदाय के बारे में है। यह एक इमारत को घर बनाने की बात है। मेरे लिए भी एक प्रवासी के तौर पर यह बहुत मायने रखता है। मैंने अपनी जड़ें वहां पीछे छोड़ दिए और मैंने यहां तुम्‍हें पाया। यहां मेरे दोस्‍त, मेरा परिवार, ये वो लोग हैं, जिन्‍हें मैंने चुना।’

Priyanka Chopra ने फादर्स डे पर शेयर की निक जोनस संग Daughter Malti की प्यारी तस्वीर, दिया यह गिफ्ट
Video: प्रिंस विलियम के साथ डेट पर जाना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, खुद ही वजह का भी किया था खुलासा
भारत की विरासत को अमेरिका में बसाने की कोश‍िश
प्रियंका अमेरिका के बारे में बात करते हुए आगे कहती हैं, ‘यह मेरा गोद लिया हुआ देश है और मैं जहां पैदा हुई हूं, वहां की विरासत को अमेरिका के घरों तक लाने की काबिलियत चाहती हूं।’ प्रियंका चोपड़ा ने निजी जीवन में बेटी के जन्‍म के बाद मुश्‍क‍िल वक्‍त देखा है। 100 दिनों तक मालती अस्‍पताल में थीं। ऐसे में वह एक ताकतवर मां की तरह बेटी के लिए अस्‍पताल में डटी रहीं।

‘सिटाडेल’ और ‘जी ले जरा’ में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही रूसो ब्रदर्स की सीरीज ‘सिटाडेल’ की शूटिंग खत्‍म की है। इस सीरीज में वह ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ फेम रिचर्ड मैडन के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी। दूसरी ओर, प्रियंका बॉलिवुड में भी वापसी कर रही हैं। वह जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। हालांकि, पिछले दिनों खबर आई है कि इस फिल्‍म की शूटिंग को अभी कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

Source link