Patrika Bulletin 21 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

84
Patrika Bulletin 21 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

Patrika Bulletin 21 June : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News

खबरें आपके काम की – राजस्थान में कोरोना के 67 नए संक्रमित मिले, जयपुर में 19 व बीकनेर में 10, राज्य में एक्टिव केस अब 676
– कोरोना के बाद की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी
– आइआइटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने भारत का पहला मेटल 3- डी प्रिंटर बनाया, लेजर और रोबोट सिस्टम को छोड़ इसके सारे कलपुर्जे देश में ही बने हैं
– राजस्थान ने गतिशक्ति का 300 करोड़ का प्रस्ताव बना कर केंद्र को भेजा, जयपुर, अलवर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और जोधपुर में आइसीडी का फेज-2 पूरा करने का प्रस्ताव
– राजस्थान कैडर से आइपीएस राहुल प्रकाश प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे सीआरपीएफ में
– राजस्थान फार्मेसी काउंसिल ने फर्जी अंकलतालिकाओं और प्रमाण पत्रों के कारण पंजीकरण के 33 आवेदन किए निरस्त
– अलवर की सरिस्का बाघ परियोजना में उम्रदराज बाघिन एस-3 की बीमारी से मौत, कुनबा घट कर अब 24
– राजस्थान के हॉलमार्क सेंटर्स को प्रदूषण एनओसी हासिल करने के लिए मिली दो माह की मोहलत, रद्द किए गए लाइसेंस दो माह के लिए बहाल
– राजस्थान में अब रजिस्ट्रार के समक्ष वचन देने पर ही बनेगा विवाह प्रमाण-पत्र
– राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
– गर्भवती महिलाओं को नियुक्ति देने से इनकार करने पर दिल्ली महिला आयोग ने इंडियन बैंक को जारी किया नोटिस
– अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ रुपए के चैक बाउंस, अब तक कुल 5475 करोड़ 94 लाख रुपए का चंदा मिला
– शरद पवार और एचडी देवेगोड़ा के बाद महत्मा गांधी के पोते तुषार गांधी का भी राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने से इनकार
– महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में 10 में से 5 सीटें भाजपा, 2 शिवसेना, 2 एनसीपी और एक कांग्रेस ने जीती
– एक भारतीय को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम की भारत, अमरीका समेत 5 देशों ने
– फ्रांस के राष्ट्रपति इम्युमएल मैक्रों के मध्यम मार्गी गठबंधन ने चुनावों में संसद में अपना बहुमत खोया
– इजरायल में 4 साल में होगा पांचवां चुनाव, संसद होगी भंग

– राजस्थान के 5वीं और 8वीं बोर्ड के शेष 35 हजार विद्यार्थियों का परिणाम जारी
– वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 23 जून तक किए जा सकेंगे
– राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश की नीति जारी, यूजी में 12वीं के पर्सेंटेज के आधार पर मिलेगा एडमिशन, सैन्य बलों की 3 फीसदी रिजर्व सीटों पर पुलिस कर्मियों के बच्चे भी कर सकेंगे आवेदन
– कोरोना में माता-पिता या पति खोने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में पासिंग मार्क्स पर मिलेगा निशुल्क प्रवेश



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News