आख़िर भारत नें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जड़ा मुक्का

191

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर टॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत नें अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। भारत नें अपनी पहली पारी को 443 रन पर घोषित किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया नें अपनी पहली पारी में 6 ओवरों में सिर्फ़ 8 रन ही बनाए है।

भारत नें दिखाया बल्लेबाजी में दम

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत नें शानदार बल्लेबाजी की है। भारत की तरफ़ से चेतेश्वर पुजारा नें शानदार शतक लगाया, पुजारा नें 106 रनों की पारी खेली। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 319 बोलों का सहारा लिया। वही कप्तान विराट कोहली नें शानदार 82 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के हिट मैन रोहित शर्मा नें भी बल्ले से अपना जलवा दिखाया और शानदार 63 रनों की पारी खेली। 169.4 ओवर खेलकर कप्तान विराट कोहली नें पारी घोषित की।

तीसरे दिन भारत को दिखाना होगा गेंदबाजी में दम

बल्लेबाजों नें मेलबर्न की तेज पिच पर शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन अब गेंदबाजों को अपना काम करके दिखाना होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया नें 6 ओवर खेलकर अपना कोई विकेट नहीं खोया है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों को ध्यान रखना होगा की कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक न टिके।

आपको बता दें की चार टेस्ट मैचों की सीरिज में अभी तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके है। पहला मैच भारत नें जीता था, जबकि दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है।