अक्षय कुमार की 10 महीने में 3 फिल्‍में फ्लॉप, क्‍या बनने से पहले बंद हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’?

111
अक्षय कुमार की 10 महीने में 3 फिल्‍में फ्लॉप, क्‍या बनने से पहले बंद हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’?


अक्षय कुमार की 10 महीने में 3 फिल्‍में फ्लॉप, क्‍या बनने से पहले बंद हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’?

अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों कुछ अच्‍छे नहीं चल रहे हैं! बीते 10 महीनों में बॉलिवुड के ख‍िलाड़ी कुमार की 3 फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई हैं। ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्‍चन पांडे’ के बाद अब ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ को भी दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया है। जाहिर तौर पर इसका असर अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्‍यू पर पड़ता है। अब इसी बीच एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है कि उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बनने से पहले ही डिब्‍बाबंद हो गई है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही फिल्‍मों को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्‍म को नहीं बनाने का फैसला किया है। लेकिन अब इस पर फिल्‍म के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने चुप्‍पी तोड़ी है।

‘सुल्‍तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्‍म बना चुके अली अब्‍बास जफर (Ali Abbas Zafar) ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को डायरेक्‍ट कर रहे हैं। फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। अली अब्‍बास जफर ने वायरल खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज किया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी फिल्‍मों को बनाने के लिए महीनों तक प्री-प्रोडक्‍शन काम करना होता है। फिल्‍म डिब्‍बाबंद नहीं हुई है और इस साल के अंत तक हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।

तब अमिताभ-गोविंदा ने जमाया था रंग
अली अब्‍बास जफर ने यह भी खुलासा किया है कि फिल्‍म की शूटिंग इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में ब्र‍िटेन में शुरू हो जाएगी। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) साल 1998 में इसी नाम से रिलीज फिल्‍म का रीबूट वर्जन है। उस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन के साथ गोविंदा की जोड़ी थी। जबकि इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लीड रोल में होंगे। फिल्‍म में दोनों के अपॉजिट कौन सी ऐक्‍ट्रेसेस होंगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर ने पहले ही दर्शकों को खूब रोमांचित किया है। यह फिल्‍म अगले साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।

24 साल पहले ऐसे बनी थी Bade Miyan Chote Miyan, जूही ने ठुकराया था रोल, जानिए 20 मजेदार बातें
शाहिद और कटरीना के साथ भी आ रही है फिल्‍म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अली अब्‍बास जफर इस वक्‍त शाहिद कपूर के साथ फिल्‍म पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्‍म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। शाहिद कपूर ने हाल ही एक इंटरव्‍यू में यह जरूर बताया था कि यह एक ऐक्‍शन फिल्‍म होगी। इसके अलावा अली एक सुपरहीरो फिल्‍म पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें कटरीना कैफ लीड रोल में होंगी।



Source link