हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर h3>
जाले। जोगियारा पंचायत के मधवा घराड़ी टोला निवासी रामकृष्ण सिंह के बारह वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार उर्फ कारी सिंह हत्याकांड के प्रमुख आरोपी जोगियारा गांव के ही मधवा घराड़ी निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह के पुत्र अनुशंकर सिंह उर्फ सोनू सिंह ने दरभंगा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गौरतलब है कि 20 मई की शाम 6:30 बजे जोगियारा पंचायत के वार्ड संख्या तीन मधवा घराड़ी टोला में जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह और उसके पुत्र अनुशंकर सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पिस्तौल से गोली चला कर बारह वर्षीय सुंदरम की हत्या कर दी थी। पिस्तौल की गोली सुंदरम के गले में लगी थी और पीठ होकर निकल गई थी। इस मामले में सुंदरम के पिता रामकृष्ण सिंह की ओर से स्थानीय थाना में हत्या से संबंधित एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें जागे सिंह और सोनू सिंह नामक पिता और पुत्र को नामजद आरोपी बनाया गया था। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने सुंदरम की हत्या के बाद जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह को पहले हीं गिरफ्तार कर लिया था।
विधायक ने सड़कों का किया उद्घाटन
घनश्यामपुर। स्थानीय भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने शनिवार को घनश्यामपुर प्रखंड के बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत की कुमरौल गांव में ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया। कुमरौल गांव की एल जीरो 34 से कुमरौल पुरवारी टोला तक लगभग 1.075 किमी लंबाई की इस सड़क को लगभग 87 लाख94 हजार694रुपये की प्राक्कलित राशि से तैयार किया गया है।
उन्होंने अलीनगर प्रखंड की हरसिंहपुर पंचायत में पासीखाना चौक से प्राइमरी स्कूल तक और हनुमाननगर पंचायत के बलुआ बांध से दसौथ तक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सड़क के उद्घाटन समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य की डबल ईंजन की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। प्रत्येक वंचित गांव, टोला, मुहल्ले को सड़क मार्ग से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
संबंधित खबरें
स्मारिका का किया गया विमोचन
बिरौल। रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा एवं संपादक राजनंदन लाल दास की जीवनी पर आधारित प्रसुनान्जलि पत्रिका का विमोचन शनिवार को हाटगाछी स्थित विवाह भवन में किया गया। समारोह की शुरुआत डॉ. देव कृष्ण झा के वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यानंद झा, कमलेश झा, मुकुल बिहारी वर्मा, विजय नंदन दास, उदय चंद्र लाल दास, अमरेश कुमार, बलराम चौधरी तथा केशव चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कमलेश झा ने कहा कि दोनों महान विभूति का निधन पूरे मैथिली साहित्य जगत में शून्यता का बोध करता है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
जाले। जोगियारा पंचायत के मधवा घराड़ी टोला निवासी रामकृष्ण सिंह के बारह वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार उर्फ कारी सिंह हत्याकांड के प्रमुख आरोपी जोगियारा गांव के ही मधवा घराड़ी निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह के पुत्र अनुशंकर सिंह उर्फ सोनू सिंह ने दरभंगा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। गौरतलब है कि 20 मई की शाम 6:30 बजे जोगियारा पंचायत के वार्ड संख्या तीन मधवा घराड़ी टोला में जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह और उसके पुत्र अनुशंकर सिंह उर्फ सोनू सिंह ने पिस्तौल से गोली चला कर बारह वर्षीय सुंदरम की हत्या कर दी थी। पिस्तौल की गोली सुंदरम के गले में लगी थी और पीठ होकर निकल गई थी। इस मामले में सुंदरम के पिता रामकृष्ण सिंह की ओर से स्थानीय थाना में हत्या से संबंधित एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें जागे सिंह और सोनू सिंह नामक पिता और पुत्र को नामजद आरोपी बनाया गया था। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने सुंदरम की हत्या के बाद जितेंद्र सिंह उर्फ जागे सिंह को पहले हीं गिरफ्तार कर लिया था।
विधायक ने सड़कों का किया उद्घाटन
घनश्यामपुर। स्थानीय भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने शनिवार को घनश्यामपुर प्रखंड के बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत की कुमरौल गांव में ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया। कुमरौल गांव की एल जीरो 34 से कुमरौल पुरवारी टोला तक लगभग 1.075 किमी लंबाई की इस सड़क को लगभग 87 लाख94 हजार694रुपये की प्राक्कलित राशि से तैयार किया गया है।
उन्होंने अलीनगर प्रखंड की हरसिंहपुर पंचायत में पासीखाना चौक से प्राइमरी स्कूल तक और हनुमाननगर पंचायत के बलुआ बांध से दसौथ तक निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। सड़क के उद्घाटन समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य की डबल ईंजन की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। प्रत्येक वंचित गांव, टोला, मुहल्ले को सड़क मार्ग से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
संबंधित खबरें
स्मारिका का किया गया विमोचन
बिरौल। रक्षा वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा एवं संपादक राजनंदन लाल दास की जीवनी पर आधारित प्रसुनान्जलि पत्रिका का विमोचन शनिवार को हाटगाछी स्थित विवाह भवन में किया गया। समारोह की शुरुआत डॉ. देव कृष्ण झा के वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यानंद झा, कमलेश झा, मुकुल बिहारी वर्मा, विजय नंदन दास, उदय चंद्र लाल दास, अमरेश कुमार, बलराम चौधरी तथा केशव चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कमलेश झा ने कहा कि दोनों महान विभूति का निधन पूरे मैथिली साहित्य जगत में शून्यता का बोध करता है।