सबसे ज्यादा head नर्मदापुरम में निर्विरोध निर्वाचित | Most Sarpanch elected unopposed in Narmadapuram | Patrika News

111
सबसे ज्यादा head नर्मदापुरम में निर्विरोध निर्वाचित | Most Sarpanch elected unopposed in Narmadapuram | Patrika News

सबसे ज्यादा head नर्मदापुरम में निर्विरोध निर्वाचित | Most Sarpanch elected unopposed in Narmadapuram | Patrika News


भोपाल। प्रदेश में सबसे ज्यादा सरपंच नर्मदापुरम जिले में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस जिले में 22 पंचायतों के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। क्योंकि इन ग्राम पंचायतों में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इस मामले में दूसरे नम्बर पर सागर और जबलपुर जिला है, जहां 15-15 ग्राम पंचायतों के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। तीसरे नम्बर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा है, जहां 9, सिवनी, नरसिंहपुर जिला है। वहीं मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में आधा दर्जन पंचायतों के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कुल बीस जिलों में एक अथवा इससे अधिक पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि भोपाल, इंदौर सहित 32 जिलों में एक भी पंचायत के सरपंच निर्विध निर्वाचित नहीं हुए हैं।
———-
प्रदेश में कुल 112 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
प्रदेश में 112 ग्राम पंचायातों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इन पंचायतों में दो या तो से अधिक लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन शुक्रवार को तीन बजे से पहले इन लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इसी तरह से पंच से लेकर जनपद पंचायत सदस्य तक के एक हजार से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इन प्रत्याशियों की धरोहर राशि भी वापस कर दी गई है। नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा 10 जून को तीन बजे तक थी, इसके बाद भी कई लोगों नामांकन कन्द्रों पर लाइलें लगी रहीं। नामांकन वापस लेने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

5 फीसदी नाम वापस
पंचायत चुनाव के लिए पंच से लेकर जिला जनपद पंचायत तक के 5 फीसदी से अधिक नामांकन पत्र शुक्रवार को तीन बजे से वापस हुए हैं। इन पदों के लिए प्रदेश में कुल 592507 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। हालांकि इसका अंतिम अपडेट जानकारी 11 जून तक की आयोग के पास जिलों से भेजी जा सकेगी। क्योंकि तीन बजे तक नाम वापसी की समय सीमा तय की गई थी, इसके बाद से निर्वाचन अधिकारी चुनाव चिन्हों का आवंटन करना शुरू कर दिया था। इससे यह जानकारी देर रात तक अपडेट होती रही।

पद —————-अभ्यर्थी पुरुष—महिला
जिला पंचायत सदस्य ——–3544—–4227
जनपद पंचायत सदस्य ——–16632—–21535
सरपंच —————–67752—–77299
पंच – ——————188299—–213209

– सभी पदों के लिए कुल 592507—जमा हुए नामांकन पत्र
्रपद —————-अभ्यर्थी
जिला पंचायत सदस्य –7772
जनपद पंचायत सदस्य -38167
सरपंच ———145059
पंच – —-401509

वर्ष 2014-15 में अभ्यर्थी मैदाम में

पद —————-अभ्यर्थी
जिला पंचायत सदस्य –7504
जनपद पंचायत सदस्य -41196
सरपंच ———140552
पंच – —-226488
टॉप फाइव जिले जहां जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन जमा हुए हैं

जनपद पंचायत सदस्यों के लिए

जिला ——-जमा हुए नामांकन पत्र
रीवा ——383
सतना —-331
शिवपुरी –310
भिंड –301
मुरैना —288

सबसे कम नामांकन पत्र जमा होने वाले पांच जिले
हरदा —– 47
बुरहानपुर –51
नीमच—–67
बड़वानी—71
अलीरापुर —75

अ?भ्र्यियों को मिला चुनाव चिन्ह, अब प्रचार
पंचायत चुनाव लडऩे वाले सभी अ?भ्र्यियों को शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है। इसके माध्यम से अब अम्यर्थी 10 जून की शाम से ही चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे। स्क्रूटनी के बाद शुक्रवार को तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली और इसके बाद शेष अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र 30 मई से जमा होना शुरू हुए थे, जिसकी आखिरी तारीख 6 जून थी। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News