कहानी ‘अमर प्रेम’ की… जब आमिर खान ने सलमान खान को बताया था अक्खड़ और बिगड़ैल! h3>
बॉलिवुड के तीनों खान हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। कभी इनकी नोक झोंक तो कभी इनकी दरियादिली या फिर इनकी दोस्ती। कुछ भी हो फैंस चटकारे के साथ इनकी हर छोटी बड़ी डिटेल को जानना चाहते हैं। आज नवभारत टाइम्स के थ्रोबैक थर्सडे सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं किस्सा आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का। जी हां, बॉलिवुड के दोनों खान ने करियर में एक साथ केवल एक ही फिल्म की.. वो थी ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna)। आइए इस फिल्म के साथ-साथ आमिर-सलमान खान का वो किस्सा आपको बताते हैं जब दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे और आमिर ने सलमान खान को अक्खड़ और रूड बताया था।
साल 1994 की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Aamir Khan Salman Khan Movie) में पहली बार सलमान खान और आमिर खान ने साथ में काम किया। ये वो समय था जब सलमान और आमिर अपना करियर चमका रहे थे। आमिर खान ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके थे तो सलमान खान भी ‘मैंने प्यार किया’ और ‘साजन’ जैसी फिल्मों से फैंस के बीच पॉप्युलर हो चुके थे। फिर दोनों ने साथ में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की। पहली बार दर्शकों को ये फ्रेश जोड़ी देखने को मिली। इस कॉमेडी फिल्म में दो बार स्टारकास्ट में ऐसी भयंकर लड़ाई हुई कि ऐसा लगा कि ये फिल्म बन ही नहीं पाएगी।
क्या वाकई हुई थी आमिर खान और सलमान खान की लड़ाई
‘अंदाज अपना अपना’ का एक किस्सा तो बहुत ही मशहूर है कि आमिर खान और सलमान खान सेट पर बात नहीं करते थे? अब इस बात में कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं। साल 2013 में खुद आमिर खान ने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में इस बारे में बात करते हुए सच्चाई बताई थी।
आमिर खान को अक्खड़ लगे थे सलमान खान
आमिर खान ने सलमान खान के साथ लड़ाई व बातचीत न करने को लेकर कहा था कि, शुरुआती मेरा अनुभव सलमान खान को लेकर बहुत बुरा रहा था। जब पहली बार मैंने उनके साथ काम किया तो मुझे बिल्कुल वह बेकार लगे। वह मुझे अक्खड़ व बिगड़ैल लगे। मैंने सोच लिया था कि मुझे इस इंसान से दूर रहना है। हम लोग हेल्लो हाय किया करते थे।
मुश्किल समय में सलमान ने आमिर को संभाला
आमिर खान का सलमान खान को लेकर नजरिया तब बदला जब भाईजान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को उनके मुश्किल समय में संभाला। साल 2002 में आमिर खान का पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ। इस डिवोर्स से वह इतना टूट से गए थे कि साल डेढ़ साल वह सबसे दूर और घर में ही रहा करते थे। इस बीच सलमान खान आमिर खान के साथ ड्रिंक्स पर बैठे और उन्हें संभाला।
कब हुई सलमान और आमिर में दोस्ती
आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में बताया, सलमान और मैं साथ में बैठे। ड्रिंक भी की। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि सलमान अब पहले वाला नहीं हैं। हम दोनों की उस दिन वास्तव में बहुत अच्छी दोस्ती हुई।
जब डायरेक्टर को लगा कि फिल्म कहीं अटक न जाए
एक इंटरव्यू में सलमान खान और आमिर खान के रिलेशनशिप पर बात करते हुए अंदाज अपना अपना के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा था कि इस फिल्म के बाद साफ हो गया था कि आमिर और सलमान का कैसा रिश्ता है। लेकिन इस फिल्म के दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच तनातनी बढ़ गई थी। दोनों ही ऐक्ट्रेस के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि डायरेक्टर को लग रहा था कि फिल्म बस जैसे तैसे पूरी हो जाए। हकीकत तो ये थी कि फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिनों में दोनों ही आपस में एक दूसरे से बात नहीं किया करती थीं।
क्या वाकई हुई थी आमिर खान और सलमान खान की लड़ाई
‘अंदाज अपना अपना’ का एक किस्सा तो बहुत ही मशहूर है कि आमिर खान और सलमान खान सेट पर बात नहीं करते थे? अब इस बात में कितनी सच्चाई है आइए आपको बताते हैं। साल 2013 में खुद आमिर खान ने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में इस बारे में बात करते हुए सच्चाई बताई थी।
आमिर खान को अक्खड़ लगे थे सलमान खान
आमिर खान ने सलमान खान के साथ लड़ाई व बातचीत न करने को लेकर कहा था कि, शुरुआती मेरा अनुभव सलमान खान को लेकर बहुत बुरा रहा था। जब पहली बार मैंने उनके साथ काम किया तो मुझे बिल्कुल वह बेकार लगे। वह मुझे अक्खड़ व बिगड़ैल लगे। मैंने सोच लिया था कि मुझे इस इंसान से दूर रहना है। हम लोग हेल्लो हाय किया करते थे।
मुश्किल समय में सलमान ने आमिर को संभाला
आमिर खान का सलमान खान को लेकर नजरिया तब बदला जब भाईजान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को उनके मुश्किल समय में संभाला। साल 2002 में आमिर खान का पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ। इस डिवोर्स से वह इतना टूट से गए थे कि साल डेढ़ साल वह सबसे दूर और घर में ही रहा करते थे। इस बीच सलमान खान आमिर खान के साथ ड्रिंक्स पर बैठे और उन्हें संभाला।
कब हुई सलमान और आमिर में दोस्ती
आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में बताया, सलमान और मैं साथ में बैठे। ड्रिंक भी की। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि सलमान अब पहले वाला नहीं हैं। हम दोनों की उस दिन वास्तव में बहुत अच्छी दोस्ती हुई।
जब डायरेक्टर को लगा कि फिल्म कहीं अटक न जाए
एक इंटरव्यू में सलमान खान और आमिर खान के रिलेशनशिप पर बात करते हुए अंदाज अपना अपना के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा था कि इस फिल्म के बाद साफ हो गया था कि आमिर और सलमान का कैसा रिश्ता है। लेकिन इस फिल्म के दौरान करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच तनातनी बढ़ गई थी। दोनों ही ऐक्ट्रेस के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि डायरेक्टर को लग रहा था कि फिल्म बस जैसे तैसे पूरी हो जाए। हकीकत तो ये थी कि फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिनों में दोनों ही आपस में एक दूसरे से बात नहीं किया करती थीं।