Rishabh Pant News: ऋषभ पंत के लिए क्यों ‘बूस्टर शॉट’ है कप्तानी? IPL विवाद ने किया था शर्मसार!

136
Rishabh Pant News: ऋषभ पंत के लिए क्यों ‘बूस्टर शॉट’ है कप्तानी? IPL विवाद ने किया था शर्मसार!


Rishabh Pant News: ऋषभ पंत के लिए क्यों ‘बूस्टर शॉट’ है कप्तानी? IPL विवाद ने किया था शर्मसार!

Rishabh Pant IND vs SA: इसे किस्मत ही तो कहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का कप्तान बनाया था। तैयारियां जोरों पर चल रही थी तभी दिल्ली में मैच से ठीक पहले केएल राहुल दाईं ग्रोइन की चोटिल हो गए। उन्हें बाहर होना पड़ा और बोर्ड ने ऋषभ पंत को कप्तान घोषित कर दिया। पंत को IPL चैंपियन कप्तान हार्दिक पंड्या पर वरीयता मिली है।

जब आईपीएल में कप्तानी को लेकर पंत की आलोचना हो रही थी तो ऐसे समय में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका मिलना यह दर्शाता है कि वह अब भी भारत के लीडरशिप रोल के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में बने हुए हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी थी। इसकी वजह से कप्तान ऋषभ पंत को आलोचना झेलनी पड़ी थी।
Rishabh Pant Captaincy Record: ऋषभ पंत आज तोड़ देंगे विराट कोहली और एमएस धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड, सुरेश रैना से फिर भी रहेंगे पीछे
पंत ने बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, ‘यह काफी अच्छा अहसास हैं, हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली। मुझे भी यह खबर एक घंटा पहले ही मिली इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं।’ दिल्ली के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं अब तक इस सूचना को नहीं पचा पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार अहसास है, विशेषकर अपने शहर में।’

KL Rahul IND vs SA: केएल राहुल सीरीज से बाहर होने पर हुए भावुक, चोट पर तोड़ी चुप्पी, ऋषभ पंत को यूं दी बधाई
दिल्ली की कप्तानी से मिलेगी मदद
चौबीस साल के पंत का मानना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से काफी मदद मिलेगी। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी गलतियों से सीखता है।’ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी मंगलवार को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Delhi Weather: भारत के ’12 नंबर’ की आग से कैसे बचेगा साउथ अफ्रीका? भयंकर टेंशन में हैं कप्तान बावुमा
इस वजह से हुए थे शर्मसार
लीग राउंड में राजस्थान और दिल्ली के बीच मैच था। कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे। शुरुआती तीन बॉल पर लगातार रॉवमैन पॉवेल ने तीन छक्के जड़े। इसके बाद बवाल हो गया। तीसरी गेंद एक हाई फुलटॉस थी, लेकिन मैदानी अंपायर्स ने फैसला किया कि यह कमर से नीचे थी। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर्स के फैसले से नाराज होकर अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर आने का इशारा कर बैठे। इस मामले में पंत की जमकर किरकिरी हुई थी।



Source link