भड़काऊ बयानबाजी : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी दिल्ली पुलिस की FIR में शामिल, जानें किन किनके खिलाफ दर्ज हुए केस

97
भड़काऊ बयानबाजी : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी दिल्ली पुलिस की FIR में शामिल, जानें किन किनके खिलाफ दर्ज हुए केस

भड़काऊ बयानबाजी : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी दिल्ली पुलिस की FIR में शामिल, जानें किन किनके खिलाफ दर्ज हुए केस

नई दिल्ली : पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी के दो पूर्व नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की तरफ से दिए गए बयान का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। पिछले कई दिनों से मेनस्ट्रीम से लेकर सोशल मीडिया तक इसी मुद्दे की धूम है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने आपत्तिजनक बयानों या सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने कथित भड़काऊ बयानों को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की है।

दिल्ली पुलिस ने कथित भड़काऊ बयानों को लेकर बुधवार को जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। उनके अलावा यति नरसिंहानंद, नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक FIR में बीजेपी के पूर्व नेताओं नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, अपने भड़काऊ बयानों के लिए चर्चित यति नरसिंहानंद, पीस पार्टी के शादाब चौहान, पत्रकार सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर्रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीना और हिंदू महासभा की पूजा शकुन पाण्डेय के नाम है। दिल्ली पुलिस अब आरोपियों को समन करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

दरअसल, नूपुर-नवीन एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय जबरदस्त ढंग से बंटी हुई है। तमाम लोग नूपुर और नवीन जिंदल का विरोध करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं तो बहुत से लोग खुलकर उनका समर्थन भी कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे भड़काऊ बयानबाजी या पोस्ट करने से बचें।

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) इकाई ने अलग-अलग दलों के कई नेताओं के कथित भड़काऊ बयानों और हेटस्पीच को लेकर दो अलग-अलग FIR दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘हमने उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जो नफरत के संदेश फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक हैं। हम साइबर स्पेस में अशांति पैदा करने के इरादे से झूठी और गलत जानकारी को बढ़ावा देने में विभिन्न सोशल मीडिया संस्थाओं की भूमिकाओं की जांच करेंगे। वे देश के सामाजिक ताने-बाने से समझौता कर रहे हैं।’

अधिकारी ने कहा कि एक प्राथमिकी आईपीसी की धारा 153, 295, 505 के तहत दर्ज की गई है। इस एफआईआर में कई नेताओं के नाम हैं। नूपुर शर्मा व अन्य के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि ओवैसी का नाम आईएफएसओ इकाई द्वारा कथित भड़काऊ टिप्पणी को लेकर दर्ज प्राथमिकी में भी है, जो उन्होंने बुधवार को की थी। पुलिस ने कहा कि वे मामले में कानूनी राय ले रहे हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link