कानपुर हिंसा: हिंदुओं की दुकान से सामान नहीं खरीदना, ये कहने वाला निजाम कुरैशी कौन है?

308
कानपुर हिंसा: हिंदुओं की दुकान से सामान नहीं खरीदना, ये कहने वाला निजाम कुरैशी कौन है?

कानपुर हिंसा: हिंदुओं की दुकान से सामान नहीं खरीदना, ये कहने वाला निजाम कुरैशी कौन है?

सुमित शर्मा, कानपुर: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए एक बार फिर साजिश रची जा रही है। सोशल मीडियो पर पूर्व एसपी नेता निजाम कुरैशी (Nizam Qureshi) के व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीन शॉट वायरल हैं। इसमें हिंदुओं के दुकान से माल नहीं खरीदने की अपील की गई है। निजाम कुरैशी के व्हाट्सएप ग्रुप से समाजवादी पार्टी के तीनों विधायक समेत महानगर अध्यक्ष डॉ. इमरान भी जुड़े थे। पूर्व एसपी नेता निजाम कुरैशी कानपुर हिंसा में आरोपी है, उस पर साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने निजाम कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेकनगंज थाना क्षेत्र स्थित बीते तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव, फायरिंग और पेट्रोल बम चले थे। पत्थरबाजों ने पुलिस पर भी पथराव किया था। इस साजिश में शामिल आरोपी किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं। इसका खुलासा आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ है। कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड जफर हयात हासमी का कांग्रेस से तो वहीं उसका करीबी निजाम कुरैशी एसपी से संबंध रखता है। मास्टर माइंड का करीबी जावेद खान एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष रह चुका है। इसके साथ ही निर्दलीय लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है।

कौन है निजाम कुरैशी
कानपुर हिंसा के आरोपी निजाम कुरैशी के भी राजनीतिक संबंध हैं। निजाम कुरैशी सपा का नगर सचिव रह चुका है। इसके साथ ही ऑल इंडिया जमीअतुल करैशी एक्शन कमेटी का जिला अध्यक्ष है। यतीमखाना बवाल में नाम आने के बाद सपा नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। निजाम कुरैशी की एसपी समेत मुस्लिम समुदाय के बीच अच्छी पकड़ है। पूर्व एसपी नेता का एक टीम निजाम कुरैशी नाम से व्हाट्सएप ग्रुप है। इस व्हाट्सएप की चैट सोशल मीडिया पर वायरल है।

हिंदुओं की दुकानों से नहीं खरीदे सामान
कानपुर हिंसा के आरोपी पूर्व एसपी नेता के व्हाट्सएप ग्रुप से चैट वायरल है। इसमें अपील की गई है कि परेड चौराहे के आसपास जो भी खाने-पीने या घर में इस्तेमाल होनी वाली सामाग्री वहां के लोगों से नहीं खरीदें। मुस्लमान इनकी हर चीजों को बायकॉट करें। खासकर दयाराम स्वीट्स नमकीन हाउस, बंसीलाला जनरल स्टोर, गुप्ता जी घास वाले, गुप्ता जी कूलर वाले, सुमित फल वाला आदि दुकानों से माल नहीं खरीदें। इस तरह की कई भड़काऊ बातें लिखी हुईं हैं।

चैट वायरल होने के बाद सपा विधायकों ने छोड़ा ग्रुप
पूर्व सपा नेता की चैट वायरल होने के बाद सपा के तीनों विधायकों और महानगर अध्यक्ष ने ग्रुप छोड़ दिया है। वहीं एसपी महानगर अध्यक्ष डॉ. इमरान सफाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है। व्हाट्सएप ग्रुप ने सुविधा दे रखी है कि कोई भी ग्रुप एडमिन किसी को भी एडमिन बना सकता है। हम लोगों के पास व्हाट्सएप ग्रुपों की संख्या बहुत ज्यादा है। बहुत से ग्रुपों को देख नहीं पाते हैं। इसका मतलब नहीं कि इसका समर्थन करते हैं। हम लोगों ने ग्रुप छोड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News