Uttarakhand Bus Accident: मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह पहुंचे देहरादून, उत्तराखंड के सीएम ने संभाला मोर्चा | Uttarakhand Bus Accident: CM Shivraj Singh reached Dehradun | Patrika News

126
Uttarakhand Bus Accident: मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह पहुंचे देहरादून, उत्तराखंड के सीएम ने संभाला मोर्चा | Uttarakhand Bus Accident: CM Shivraj Singh reached Dehradun | Patrika News


Uttarakhand Bus Accident: मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह पहुंचे देहरादून, उत्तराखंड के सीएम ने संभाला मोर्चा | Uttarakhand Bus Accident: CM Shivraj Singh reached Dehradun | Patrika News

घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
देहरादून में अधिकारियों की बैठक लेने और बचाव कार्य की मॉनीटरिंग करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। वहां हर घायल से मिलकर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही ट्वीट कर बताया कि इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

IMAGE CREDIT: patrika
कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मप्र के पन्ना जिले के 26 तीर्थयात्रियों की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुर्घटना, राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जो शव निकाले जा चुके हैं, उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
IMAGE CREDIT: patrika
परिजन को आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

आज उत्तराखंड जाएंगे पन्ना सांसद वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पन्ना सांसद वीडी शर्मा सोमवार सुबह नियमित फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। वहां से उत्तराखंड रवाना होंगे। इससे पहले सीएम शिवराज और वीडी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से फोन पर बात की। प्रदेश के यात्रियों को तुरंत इलाज और अन्य सहायता पहुंचाने के लिए कहा गया। हादसे का अपडेट लिया। सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहकर प्रभावितों की मदद करें।

ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दु:खद है। मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। ्र
– अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजन को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं।
-पुष्कर धामी, सीएम, उत्तराखंड

उत्तरकाशी में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई तीर्थयात्रियों की मृत्यु होने और छह के गंभीर रूप से घायल होने का दुखद समाचार है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
– कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष





Source link