Indore News : बिन बुलाए पहुंचे कांग्रेस नेताओं पर भडक़ीं प्रभारी | In-charge raged on uninvited Congress leaders | Patrika News

94
Indore News : बिन बुलाए पहुंचे कांग्रेस नेताओं पर भडक़ीं प्रभारी | In-charge raged on uninvited Congress leaders | Patrika News

Indore News : बिन बुलाए पहुंचे कांग्रेस नेताओं पर भडक़ीं प्रभारी | In-charge raged on uninvited Congress leaders | Patrika News

कांग्रेस संगठित होने के कितने भी दावे कर लें, लेकिन नेताओं का अपनी ढपली अपना राग ही रहता है। कल गांधी भवन में नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति बनाने, समितियों के नाम तय करने और टिकट वितरण पर चर्चा करने को लेकर बैठक रखी गई। इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाई गई इंदौर नगर पालिक निगम प्रत्याशी चयन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को आमंत्रित किया गया, लेकिन बिन बुलाए कई नेता पहुंच गए। इनमें पूर्व पार्षद छोटे यादव, सुरेश मिंडा, अभय वर्मा, शेख अलीम, सरवर खान, अंसाफ अंसारी, अनवर दस्तक, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राकेश सिलावट, भारती टांक आदि शामिल थे। बैठक में आमंत्रित न होने के बावजूद इनके पहुंचने पर प्रभारी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ भडक़ गईं और बैठक छोडक़र जाने लगी।

उनका कहना था कि समिति के अलावा अन्य नेताओं को जब बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया तो फिर यह लोग आए कैसे। अनुशासन क्यों नहीं रखा जाता है। अगर मैं बैठक में आमंत्रित नहीं हूं तो मैं नहीं जाती, लेकिन यहां के नेताओं को न जाने बीच में घुसने की क्या आदत है? यह कहकर साधौ जैसे ही खड़ी हुईं वैसे ही अन्य नेता भी खड़े हो गए और बैठक भंग हो गई। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने बाद तर्क दिया कि चुनाव को लेकर सारी बातें हो चुकी थीं। इसके अलावा तीन नंबर विधानसभा के वार्डोँ में टिकट वितरण को लेकर पूर्व विधायक अश्विन जोशी और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू जोशी में टकरार अलग हो गई। बैठक में विधायक रवि जोशी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, सत्यनारयण पटेल, राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, अमन बजाज, महिला अध्यक्ष जया तिवारी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान आदि मौजूद थे।

दावेदारों का लगा मेला जिस समय चयन समिति की बैठक चल रही थी उस समय पार्षद का टिकट मांगने वाले दावेदारों की भी अच्छी-खासी भीड़ जुट गई थी। इन दावेदारों ने प्रभारी साधौ को अपना बायोडाटा देकर वार्ड में हार-जीत का गणित भी समझाया। इतना ही नहीं दावेदार साधौ के आगे-पीछे घूमते रहे और जहां मौका मिला वहां अपनी दावेदारी जताकर बायोडाटा थमाया। इससे वे परेशान अलग हो गईं।

विरोध के बाद इनको किया शामिल कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशी चयन को लेकर जो समिति बनाई है, उसमें शहर व जिला अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव लडऩे वाले हारे-जीते प्रत्याशी, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हारे-जीते प्रत्याशी, सेवादल, महिला, युवा और एनएसयूआई अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्षों को शामिल किया गया है। समिति में कांग्रेस से जुड़े पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अध्यक्षों को शामिल न करने पर कल प्रभारी साधौ के सामने जहां जमकर हंगामा किया वहीं समिति में न लेने पर विरोध अलग दर्ज करवाया। इस पर चयन समिति में जहां तीन नंबर विधानसभा से पिंटू जोशी, चार नंबर से सुरेश मिंडा और पांच नंबर से छोटे यादव का नाम विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा गया। वहीं कांग्रेस के मोर्चा संगठनों से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक अध्यक्षों के नाम भी समिति में शामिल किए गए ताकि इनकी नाराजगी चुनाव में भारी न पड़े।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News