अब ट्रेन में वेटिंग टिकट वालों को मिलेगी ‘कंफर्म बर्थ’ | Two AC 3 coaches will be added in RKmp Kamakhya special train | Patrika News h3>
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो जून से तीस जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर, 4.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर 4.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर. 5.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 5.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या- रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार जून से दो जून तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से सुबह 7.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 2.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 2.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.08 बजे होशंगाबाद पहुंचकर 3.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय खगडिया, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।
ज्यादा सामान लेकर न करें सफर
सफर के दौरान अधिक समान ले जाना रेल यात्रियों (Train Passenger) को महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने चेतावनी जारी करते हुए सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय से लगेज बुक (Luggage Book) कराने की सलाह दी। दरअसल देश में लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेलवे हमेशा से लोगों की एक खास पसंद रहा है क्योंकि फ्लाइट के मुकाबले यात्री ट्रेन में सफर के दौरान अधिक सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। ऐसा भी नहीं कि रेल में सामान लेकर यात्रा करने की कोई सीमा भी नहीं है। अगर आप सीमा से ज्यादा सामान लेकर रेल में चढ़ते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है। बहुत से यात्री अत्यधिक सामान के साथ यात्रा करते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी जारी की है।
जानिए कितना सामान ले जा सकते हैं यात्री
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्बे में रख सकते हैं. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है. रेलवे ने कोच के हिसाब से वजन निर्धारित कर रखा है।
यात्री स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्ट क्लास एसी में सबसे ज्यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं. निश्चित सीमा से अधिक सामान होने पर यात्रियों से रेलवे अतिरिक्त शुल्क वसूल सकता हैृ।
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो जून से तीस जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर, 4.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर 4.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर. 5.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 5.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या- रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार जून से दो जून तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से सुबह 7.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 2.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 2.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.08 बजे होशंगाबाद पहुंचकर 3.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय खगडिया, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।
ज्यादा सामान लेकर न करें सफर
सफर के दौरान अधिक समान ले जाना रेल यात्रियों (Train Passenger) को महंगा पड़ सकता है। रेलवे ने चेतावनी जारी करते हुए सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय से लगेज बुक (Luggage Book) कराने की सलाह दी। दरअसल देश में लंबी दूरी की यात्रा के लिए रेलवे हमेशा से लोगों की एक खास पसंद रहा है क्योंकि फ्लाइट के मुकाबले यात्री ट्रेन में सफर के दौरान अधिक सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। ऐसा भी नहीं कि रेल में सामान लेकर यात्रा करने की कोई सीमा भी नहीं है। अगर आप सीमा से ज्यादा सामान लेकर रेल में चढ़ते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है। बहुत से यात्री अत्यधिक सामान के साथ यात्रा करते हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी जारी की है।
जानिए कितना सामान ले जा सकते हैं यात्री
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्बे में रख सकते हैं. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है. रेलवे ने कोच के हिसाब से वजन निर्धारित कर रखा है।
यात्री स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्ट क्लास एसी में सबसे ज्यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं. निश्चित सीमा से अधिक सामान होने पर यात्रियों से रेलवे अतिरिक्त शुल्क वसूल सकता हैृ।