Bihar News: नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

150
Bihar News: नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

Bihar News: नवादा में बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी पर किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

नवादा: बिहार के नवादा में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार को नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इसमें खनन विभाग की गाड़ी के शीशे टूट गए और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जाता है कि खनन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान बालू माफिया ने खनन विभाग के अधिकारी व उनकी टीम पर हमला कर दिया। इसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।


मिली जानकारी के मुताबिक, खनन विभाग को सूचना मिली थी कि नरहट थाना क्षेत्र के खनवां में बालू का अवैध खनन हो रहा है। इस सूचना पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने पहुंच गए। पुलिस टीम को गांव में देखते ही बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। खनन माफियाओं की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें दो गाड़ियों के शीशे टूट गए और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इंस्पेक्टर अमित कुमार अपनी जान बचाकर भागे और तीनों घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

तीन पुलिसकर्मी घायल, दो ट्रैक्टर जब्त: थाना प्रभारी
नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि बाद में दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर माफियाओं को खदेड़ा गया और वहां पर मौजूद दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।

नवादा: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी में शामिल अंतरजिला गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। नवादा नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र आयुष कुमार उर्फ छोटू, वैशाली जिला के वैशाली थाना क्षेत्र के ठीकहा मतैया गांव निवासी कृष्णा साव के पुत्र कन्हाई कुमार उर्फ सोनू, वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी ब्रजनंदन सिंह के पुत्र दीपक कुमार उर्फ चिंटू, मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के झिकटाही मधुबन निवासी मो. इब्राहिम के पुत्र मो. रिजवान और मुजफ्फरपुर जिला के मिथनपुरा थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी स्व. रविंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ मामा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की एक स्कार्पियो समेत स्विफ्ट डिजायर व ऑल्टो कार भी बरामद की हैं। इसके अलावा कई वाहन चोरी में प्रयुक्त होने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News