Sourav Ganguly tweet: क्या हैं गांगुली की ‘नई शुरुआत’ के मायने, सामने आई ट्वीट की असल वजह!

147
Sourav Ganguly tweet: क्या हैं गांगुली की ‘नई शुरुआत’ के मायने, सामने आई ट्वीट की असल वजह!


Sourav Ganguly tweet: क्या हैं गांगुली की ‘नई शुरुआत’ के मायने, सामने आई ट्वीट की असल वजह!

नई दिल्ली: 1 जून यानी बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर एक ट्वीट आता है। यह ट्वीट होता है, बीसीसीआई के मुखिया और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का और 10 लाइन के इस ट्वीट से वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल आ जाता है। मीडिया में खबर आम हो जाती है कि दादा ने बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगते हैं। उनके पॉलिटिकल कनेक्शंस तलाशे जाने लगते हैं। मगर इस बीच भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह की सफाई भी आती है, जिसमें वह कहते हैं कि गांगुली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है।

मार्केटिंग वेंचर शुरू करने जा रहे दादा
देश के एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने दावा किया है कि ट्वीट में ‘नई शुरुआत’ का अर्थ उनके किसी नए प्रोजेक्ट से संबंधित है। पत्रकार ने दावा किया है कि उनकी सौरव गांगुली से बातचीत हुई है और उन्हीं ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही बीसीसीआई अधिकारियों ने भी साफ इनकार कर दिया कि वह अध्यक्ष पद नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे भी जब कोई क्रिकेटर अपने खेल से इतर इस तरह की कोई नई शुरुआत करते हैं तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मार्केटिंग करते हैं।


गांगुली ने कहीं नहीं लिखी इस्तीफे की बात

उस ट्वीट में लिखा था, ‘1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है। तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहे हैं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। आज मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नए अध्याय में प्रवेश करूंगा तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे।’

फिर आखिर क्यों उड़ी इस्तीफे की अफवाह?
भारत को अपनी कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले गांगुली क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष बने। अब इस अनुभव को बीसीसीआई में इस्तेमाल कर रहे हैं। अक्टूबर 2019 से इस जिम्मेदारी को संभाल रहे दादा की बीजेपी से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। साथ ही साथ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी उनके मधुर संबंध हैं। बीते साल बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके बीजेपी में शामिल होने की जमकर चर्चा थी। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि बोर्ड से इस्तीफा देकर बीजेपी गांगुली को राज्यसभा भेज सकती है।
Sourav Ganguly: ये आपके साथ एक छोटा-सा प्रैंक हुआ है… सौरव गांगुली नहीं छोड़ रहे BCCI का अध्यक्ष पद, आई मीम्स की बाढ़
जय शाह ने सफाई में क्या कहा?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई को जारी एक बयान में कहा, ‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है। मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाए हैं।



Source link