भाजपा मंत्रियों के अरमानों पर पार्टी अध्यक्ष ने फेरा पानी, जानिए क्या बोले नड्डा | BJP President JP Nadda said sons of ministers will not get tickets | Patrika News

120
भाजपा मंत्रियों के अरमानों पर पार्टी अध्यक्ष ने फेरा पानी, जानिए क्या बोले नड्डा | BJP President JP Nadda said sons of ministers will not get tickets | Patrika News

भाजपा मंत्रियों के अरमानों पर पार्टी अध्यक्ष ने फेरा पानी, जानिए क्या बोले नड्डा | BJP President JP Nadda said sons of ministers will not get tickets | Patrika News

पार्टी अध्यक्ष के बयान से टूटा मंत्रियों का ‘दिल’
अक्सर परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में दो टूक शब्दों में कहा है कि पार्टी मंत्रियों के बेटों को टिकिट नहीं देगी बल्कि कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाएगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये जरुर कहा कि अगर मंत्रियों के बेटे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं तो उन्हें संगठन में आगे बढ़ाया जाएगा। जेपी नड्डा यहीं पर नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि 75 उम्र के करीब वाले नेताओं को भी अब टिकिट नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

शिवराज और भाजपा के राज में एमपी नंबर वन, जानिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस को कैसे कोसा

इन नेता पुत्रों के सियासी भविष्य पर छाया संकट !
बता दें कि मध्यप्रदेश में कई बीजेपी मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के बेटे सियासत में एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि जेपी नड्डा के इस बयान के बाद किस-किस नेता के बेटे के सियासी भविष्य पर सियासी संकट छाते दिख रहे हैं।

अभिषेक भार्गव s/o गोपाल भार्गव (पंचायत मंत्री मप्र. शासन)
सबसे पहला नाम पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव का है जो लगातार सागर सहित आसपास के इलाकों में सक्रिय नजर आते हैं।

महाआर्यमन सिंधिया s/o ज्योतिरादित्य सिंधिया (केन्द्रीय मंत्री)
केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी मध्यप्रदेश की सियासत में बीते कुछ दिनों से सक्रियता बढ़ाते नजर आए हैं। बीते दिनों ही महाआर्यमन को GDCA (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) में उपाध्यक्ष बनाया गया है जिसे उनकी राजनीति में एंट्री बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- CM शिवराज का हर चीज में मुकाबला कर सकता हूं, सिर्फ इस चीज में नहीं

कार्तिकेय चौहान s/o शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी उन नेता पुत्रों में शामिल हैं जो राजनीति के मंचों पर अक्सर नजर आते हैं। खासकर चुनाव के वक्त चुनावी रैलियों में पिता की शैली में ही चुनावी भाषण देने वाले कार्तिकेय की लोकप्रियता भी जनता में कम नहीं है।

प्रबल प्रताप सिंह तोमर s/o नरेन्द्र सिंह तोमर (केन्द्रीय मंत्री)
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर भी ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत में अक्सर सक्रिय नजर आते हैं।

सुकर्ण मिश्रा s/o नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री, मप्र.शासन)
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा भी पिता के साथ अक्सर राजनैतिक मंचों पर नजर आते हैं इसके अलावा डबरा इलाके में वो लगातार राजनैतिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।

तुष्मुल झा s/o प्रभात झा
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा भी राजनीति में एंट्री के लिए कवायदें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

नगरीय निकाय के चुनावों की तारीखों का ऐलान, दो चरण में होंगे मतदान

जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल पर भी साधा निशाना
इससे पहले भोपाल में जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल-सोनिया को ईडी का नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस से सरकार पर उठाए गए सवालों पर नड्डा ने कहा कि चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। आपने कभी देखा है कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं। नड्डा ने कहा- राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल और न ही कांग्रेस के रह गए हैं। कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी बन गई है। वे तो लंदन जाकर बोलते हैं।

यह भी पढ़ें

सोनिया राहुल का चेहरा गड़बड़, आईने को दे रहे दोष, ED का नोटिस मिलने पर नड्डा बोले-कोई मुजरिम खुद को बेईमान नहीं कहता



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News