Rhea Chakraborty को मिली कुछ दिनों के लिए विदेश जाने की इजाजत, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

139
Rhea Chakraborty को मिली कुछ दिनों के लिए विदेश जाने की इजाजत, पूरी करनी होंगी ये शर्तें


Rhea Chakraborty को मिली कुछ दिनों के लिए विदेश जाने की इजाजत, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मुख्य आरोपी बनाया था। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई आरोपी जेल में भी रहे थे। रिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनका पासपोर्ट भी एनसीबी ने जब्त कर लिया था। अब स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को देश से बाहर जाने की इजाजत दे दी है।

रिया को ये शर्तें करनी होंगी पूरी
रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए विदेश जाने की इजाजत देने की अपील की थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने बाहर जाने की इजाजत देते हुए पासपोर्ट दे दिया है। कोर्ट ने रिया को कुछ समय के लिए आइफा अवॉर्ड में अबू धाबी जाने की इजाजत दी है। इसके लिए रिया को अपनी ट्रैवल डीटेल, रुकने का पता और कॉन्टैक्ट्स डीटेल देनी होंगी। रिया चक्रवर्ती को विदेश जाने की इजाजत केवल 2 जून से लेकर 5 जून तक के लिए मिली है। रिया चक्रवर्ती को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह 1 लाख रुपये की कैश सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करें और अबू धाबी में रोजाना भारतीय दूतावास में हाजिरी भी लगाएं।
Rhea Chakraborty के वकील सतीश मानशिंदे की डिमांड- Aryan Khan केस की तरह हो ऐक्ट्रेस के मामले की जांच
अपनी अपील में क्या बोलीं रिया?
रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में दी अपनी अपील में कहा, ‘अभी चल रहे क्रिमिनल केस और परिस्थितियों के कारण याचिकाकर्ता को अपने ऐक्टिंग करियर और वित्तीय मामलों में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसलिए ऐसे मौके याचिकाकर्ता के लिए बेहद जरूरी हैं ताकि वह फिल्मों में अपना फ्यूचर बना सकें और अपनी रोजीरोटी कमा सकें। यह बात किसी से छिपी नहीं हैं कि याचिकाकर्ता के बूढ़े मां-बाप उन्हीं पर निर्भर हैं और याचिकाकर्ता मुंबई की ही पर्मानेंट रेजीडेंट हैं। इसलिए उनके भागने की कोई उम्मीद भी नहीं है।’
SSR Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कहां तक पहुंची? CBI ने दिया RTI का ये जवाब
एक महीने से ज्यादा बिताया था जेल में
बता दें कि सितंबर 2020 में रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के लिए गिरफ्तार किया गया था। लगभग डेढ़ महीने तक जेल में रहने के बाद अक्टूबर में रिया को जमानत पर रिहा किया गया था। रिया चक्रवर्ती ने अपने छोटे से करियर में मेरे डैड की मारुति, जलेबी और सोनाली केबल जैसी फिल्मों के अलावा कुछ छोटे-मोटे रोल ही किए हैं। रिया अभी भी बॉलिवुड में अपने करियर के लिए स्ट्रगल कर रही हैं।



Source link