सोनू सूद ने बॉलिवुड कंटेट पर फिर दिखाई बेबाकी, बोले- साउथ फिल्में बुरी हिंदी फिल्मों से बचाती हैं

190
सोनू सूद ने बॉलिवुड कंटेट पर फिर दिखाई बेबाकी, बोले- साउथ फिल्में बुरी हिंदी फिल्मों से बचाती हैं


सोनू सूद ने बॉलिवुड कंटेट पर फिर दिखाई बेबाकी, बोले- साउथ फिल्में बुरी हिंदी फिल्मों से बचाती हैं

ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगभग हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। चाहे देश में कोई बी मुद्दा हो, सोनू हमेशा अपना व्यू देने में मुखर रहे हैं। ऐक्टर ने साउथ और हिंदी फिल्मों (South And Bollywood Films Issue) की बहस में अपनी राय रखी थी और अब एक बार फिर उन्होंने इस बारे में बात की है। हाल ही में ऐक्टर ने कहा है कि साउथ फिल्मों (Sonu Sood On South Films) में काम करना उन्हें ‘खराब हिंदी फिल्में’ करने से बचाता है। सोनू ने 1999 में तमिल फिल्मों ‘कल्लाझगर’ और ‘नेन्जिनिल’ के साथ फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2002 में ‘शहीद ए आजम’ के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत करने से पहले उन्होंने तेलुगु फिल्मों ‘हैंड्स अप’ और ‘मजुनू’ में भी काम किया।

‘पृथ्वीराज’ में सोनू सूद का रोल
सोनू इन दिनों ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में कवि चंद बरदाई की भूमिका निभाई है, जिसमें अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज के रोल में हैं। फिल्म में संजय दत्त और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Samrat Prithviraj: ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की टीम जाएगी वाराणसी और सोमनाथ, मां गंगा का जल लेकर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्‍लर राय पिथौरा में लहराएंगे झंडा
फिल्में स्क्रिप्ट से चुनता हूं, भाषा से नहीं

सोनू ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘मैं हमेशा अपनी अच्छी स्क्रिप्ट के साथ जाता हूं, चाहे मैं तमिल, तेलुगु या हिंदी फिल्में करूं। साउथ सिनेमा मुझे खराब हिंदी फिल्में करने से बचाता है। एक दौर आता है जब आपको लगता है कि आप सिर्फ एक फिल्म कर रहे हैं। एक बड़ी फिल्म में नजर आने के लिए साउथ मुझे ऐसा करने से दूर रहने में मदद करता है।’

लद्दाख सड़क हादसे में शहीद जवानों को Sonu Sood ने दी श्रद्धांजलि, Swara Bhasker ने भी हाथ जोड़कर की प्रार्थना
सोनू सूद की दमदार फिल्में
सोनू को हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘आचार्य’ में विलेन के रोल में देखा गया था। फिल्म में चिरंजीवी और राम चरण भी थे। सोनू अगली बार डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आएंगे। फिल्म का नाम पहले पृथ्वीराज रखा गया था। करणी सेना की आपत्तियों के बाद, यशराज फिल्म्स ने फिल्म का टाइटल बदलने का फैसला किया।

50 हजार पोशक और 600 पगड़ियां- ‘पृथ्वीराज’ के कॉस्ट्यूम बनाने में लगी 2 साल की कड़ी मेहनत
मां होती तो गर्व करती
पृथ्वीराज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सोनू ने हाल ही में ‘पीटीआई’ को बताया, ‘जब हम चांद बरदाई की कहानियां सुनते थे, तो हम बहुत प्रेरित महसूस करते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे किसी फिल्म में चांद बरदाई का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। काश, मेरी मां इसे देखने के लिए जिंदा होतीं क्योंकि वह देख पातीं कि मैंने इसे सही तरीके से किया है या नहीं।’



Source link