डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल | Gold and silver prices rise due to the weakness of the dollar | Patrika News

137
डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल | Gold and silver prices rise due to the weakness of the dollar | Patrika News

डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल | Gold and silver prices rise due to the weakness of the dollar | Patrika News

इंदौर सराफा बाजार में चांदी 1000 रुपए किलो उछली, सोना 52500 रुपए प्रति दस ग्राम पर

इंदौर

Updated: May 27, 2022 05:56:01 pm

इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी व डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी के भाव उछल गए। चांदी 1000 रुपए महंगी हुई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1863.00 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1860.90 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.39 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 63600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 63700 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर भाव बढ़े
ग्लोबल मार्केट के दबाव में आज सोने एवं चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 3 सत्र में सोने की कीमतें टूटने के बाद आज आरंभ से ही बढ़त बनाई है। सोना एक बार फिर 51 हजार के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमत 62 हजार के ऊपर है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा दाम 60 रुपये तेजी के साथ 50,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने की कीमत 50,952 पर खुली तथा मांग में सुधार नजर आया। इस के चलते सोने की कीमतों में पिछली कीमत से 0.12 प्रतिशत की तेजी नजर आई। इस हफ्ते के आरभिंक चार सत्र में सोने के दाम नीचे गिरे थे, किन्तु आज ग्लोबल मार्केट से प्राप्त हुए संकेतों के बाद इसमें तेजी आई है। वही सोने की तर्ज पर आज चांदी के वायदा दामों में भी तेजी गई है। वायदा पर चांदी का वायदा दाम 319 रुपये बढक़र 62,112 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी 61,980 रुपये की कीमतों पर खुली तथा ट्रेडिंग का आरम्भ हुआ। मांग बढऩे से जल्द ही इसकी कीमतों में तेजी आ गई तथा यह 0.54 प्रतिशत उछाल के साथ 62 हजार के ऊपर पहुंच गई। चांदी में भी बीते कुछ सत्रों से गिरावट देखी जा रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार भाव
ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अमरीकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.07 प्रतिशत बढ़त के साथ 1,854.19 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जबकि चांदी की हाजिर कीमत 22.1 डॉलर प्रति औंस रही। इसमें 0.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में भी बीते कुछ सत्रों से सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखी जा रही थी।

डॉलर की कमजोरी से सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News