Taj Mahal News: ताजमहल में पूजा करने के लिए मुकदमा झेलने को तैयार हिंदूवादी, भगवान की फोटो को लेकर जताई आपत्ति

108
Taj Mahal News: ताजमहल में पूजा करने के लिए मुकदमा झेलने को तैयार हिंदूवादी, भगवान की फोटो को लेकर जताई आपत्ति

Taj Mahal News: ताजमहल में पूजा करने के लिए मुकदमा झेलने को तैयार हिंदूवादी, भगवान की फोटो को लेकर जताई आपत्ति

सुनील साकेत, आगरा: ताजमहल को लेकर शुरू हुए विवादों में एक और अध्याय जुड़ गया है। शुक्रवार को वृंदावन से आईं साध्वी गुरु राधा मां ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि ताजमहल में शौचालय के पास देवी देवताओं की तस्वीर लगाकर अपमान किया जा रहा है। एएसआई सभी तस्वीरों को हटवाया जाय नहीं तो वे खुद वहां से तस्वीरों को हटवा देंगी। हिंदूवादियों ने कहा कि ताजमहल में उन्हें पूजा करने की अनुमति दी जाए नहीं तो हिंदू भी बिना अनुमति के पूजा करेंगे। चाहे इसके लिए मुकदमे क्यों न हों। इस संबंध में शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के सत्संग प्रमुख की प्रांतीय अध्यक्ष गुरु राधा मां आगरा आईं और उन्होंने समर्थकों के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया।

ताजमहल में फोटो गैलरी बनी हुई है। गैलेरी के पास बने शौचालय के निकट लड्डू गोपाल और अन्य देवी देवताओं की फोटो लगाई गई है। आगरा में यह मुद्दा कई दिनों से छाया हुआ है। शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के सत्संग प्रमुख की प्रांतीय अध्यक्ष गुरु राधा मां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचीं। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं की फोटो वहां से हटवा कर उचित स्थान पर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि एएसआई और प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो संगठन उचित कदम उठाएगा। गुरु राधा मां का कहना है कि एएसआई हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच भेदभाव कर रहा है। इसका उदाहरण ताजमहल की फोटो गैलरी के पास शौचालय के निकट हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाना है। मुगलिया बादशाहों की फोटो तो फोटो गैलरी में उचित स्थान पर लगी हुई है, लेकिन हिंदू देवी-देवताओं की फोटो शौचालय के पास लगी हैं।

पूजा करने के लिए झेल सकते हैं कोई भी मुकदमा
गुरु राधा मां का कहना है कि ताजमहल एक शिव मंदिर है। यह तेजो महालय है। अगर तेजो महालय में हिंदू पूजा आराधना नहीं कर सकता तो कौन करेगा, जबकि मुस्लिम किसी भी दिन आकर नमाज पढ़ लेते हैं। इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि हैदराबाद से आए चार मुस्लिम युवकों ने बुधवार को ताजमहल में नमाज पढ़ ली। कोर्ट का आदेश है कि शुक्रवार को ही ताजमहल में नमाज होगी। उन चारों युवकों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। पुलिस ने बड़े हल्की धाराओं में उन पर मुकदमा दर्ज किया। उन्हें आसानी से बेल भी मिल गई। उनका कहना है कि ऐसे मुकदमे हम भी झेलने को तैयार हैं। हम भी ताजमहल में यानी तेजो महालय में पूजा आराधना करना चाहते हैं। पुलिस हम पर भी इन्हीं हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News