राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा- शहर का ट्रैफिक ऐसे रहेगा डायवर्ट | bhopal police | Patrika News

111
राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा- शहर का ट्रैफिक ऐसे रहेगा डायवर्ट | bhopal police | Patrika News

राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा- शहर का ट्रैफिक ऐसे रहेगा डायवर्ट | bhopal police | Patrika News


राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 7 एसपी एवं 80 एडिशनल एसपी कुल 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों के साथ फील्ड पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति 27 मई की शाम 6:55 पर स्टेट हैंगर से राजभवन पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 28 मई को राष्ट्रपति का दिन में मिंटो हॉल एवं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शाम के वक्त कार्यक्रम है। रात्रि विश्राम के बाद 9 मई को राष्ट्रपति स्टेट हैंगर से विशेष विमान के माध्यम से वापसी करेंगे।

शुक्रवार को यहां डायवर्जन

– शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक स्टेट हेंगर से लालघाटी, व्हीआईपी रोड, राजभवन मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।

– शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी।

– राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है वे उपरोक्त समय – शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।

– राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे उपरोक्त समय में मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी ।

– नादरा बस स्टैण्ड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त समय में नादरा बस स्टैण्ड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, करौंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी।

– शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, ये प्रतिबंधित रहेंगे ।

– शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक पाॅलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर बीसीएलएल एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । जवाहर चौक रंगमहल चौराहे से पाॅलिटेक्निक की ओर जाने वाली बीसीएलएल एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गन्तव्य की ओर आ-जा सकेंगी।

– शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7.30 तक लालघाटी चौराहे से रेतघाट, पाॅलिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस समय में लालघाटी से राॅयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा , तलैया होते हुए नए भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे । इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात उक्त समयावधि में प्रतिबंधित रहेगा।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News